Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निराला ग्रीनशायर सोसायटी के टावर जी-8 में पिछले दस दिनों से एक लिफ्ट खराब है, जिससे टावर में रहने वाले करीब 125 परिवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. निवासियों का कहना है कि सिर्फ एक लिफ्ट चालू होने से सुबह-शाम लंबी कतार लग जाती है और आने-जाने में काफी समय बर्बाद होता है.
20 मंजिला है टावर
20 मंजिला इस टावर में दो यात्री लिफ्ट और एक सर्विस लिफ्ट लगी हुई हैं. इनमें से एक यात्री लिफ्ट खराब है, जबकि सर्विस लिफ्ट का इस्तेमाल सीमित रूप से किया जा रहा है. निवासियों ने बताया कि खराब लिफ्ट की मरम्मत के लिए कई बार मेंटेनेंस टीम से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन हर बार उपकरण न मिलने का बहाना बनाया जा रहा है.
दो दिन का समय मांगा
निवासियों के मुताबिक, मेंटेनेंस टीम ने बृहस्पतिवार को भी दो दिन का समय और मांगा है. उनका कहना है कि मरम्मत के लिए जरूरी उपकरण अभी आने बाकी हैं. उपकरण मिलने के बाद लिफ्ट को ठीक कराया जाएगा. लगातार हो रही देरी से परेशान होकर निवासियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से शिकायत दर्ज कराई है. लोगों का कहना है कि बार-बार याद दिलाने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.
बच्चों और बुजुर्ग को परेशानी
सोसायटी में रहने वाले बच्चों और बुजुर्ग को इस वजह से सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. कई बार लिफ्ट भरी होने की वजह से बच्चों व बुजुर्ग को सीढ़ियों से चढ़कर जाना पड़ता है. यह उनके रोज के जीवन पर असर डाल रहा है.
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: बीआईसी पर फिर से दौड़ेगी F-1 कारें, जापान के डेलिगेट्स पहुंचे










