Greater Noida News: यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यीडा) की अगली बोर्ड बैठक कल यानी 7 नवंबर को आयोजित होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर मुहर लगने की संभावना है. बैठक में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक हाइड्रोजन बसों के संचालन, राया हेरिटेज सिटी परियोजना और आवासीय भूखंड योजनाओं से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा होगी. प्राधिकरण के सीईओ आरके सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक में इसके एजेंडे को अंतिम रूप दिया गया.
हाइड्रोजन बस सेवा का पायलट प्रोजेक्ट
बैठक का सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव हाइड्रोजन बस सेवा शुरू करने का है. एनटीपीसी ने यमुना सिटी क्षेत्र में चार लग्जरी हाइड्रोजन एसी बसों के संचालन का प्रस्ताव रखा है. ये बसें पूरी तरह प्रदूषण मुक्त होंगी और एक बार ईंधन भरने पर लगभग 600 किलोमीटर तक चल सकेंगी. बसों से केवल भाप निकलेगी, जिससे वायु प्रदूषण पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेगा दायरा
प्रारंभिक चरण में यह एक तीन वर्षीय पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चलाया जाएगा. ईंधन भरने और रखरखाव की जिम्मेदारी एनटीपीसी की होगी, जबकि ड्राइवर और परिचालक की व्यवस्था यीडा संभालेगा. यदि यह मॉडल सफल रहता है, तो इसे दिल्ली-एनसीआर के अन्य हिस्सों तक भी विस्तारित किया जाएगा.
राया हेरिटेज सिटी पर चर्चा
बैठक में राया हेरिटेज सिटी परियोजना को धरातल पर उतारने की योजना भी एजेंडे में शामिल है. इस परियोजना में सड़क निर्माण के रूट में बदलाव करने पर विचार किया जाएगा ताकि प्रभावित क्षेत्रों को कम से कम नुकसान हो. साथ ही यह तय किया जाएगा कि परियोजना को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड में विकसित किया जाए या यीडा स्वयं इसे आगे बढ़ाए. इस बैठक के निर्णय यमुना सिटी के भविष्य और हरी-भरी स्मार्ट शहर योजना के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा की कौन सी सड़क हुई 6 लेन, जानें कितने हजार लोगों को हुई राहत ?










