---विज्ञापन---

प्रदेश

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के हॉस्टल में दो छात्रों के बीच चली गोली, एक की मौत, दूसरा घायल

Greater Noida News: थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के नॉलेज पार्क 3 स्थित एक निजी कॉलेज के हॉस्टल में मंगलवार को अफरा-तफरी मच गई। एक कमरे से गोली चलने की आवाजें सुनाई दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे में एक छात्र मृत एवं दूसरा गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Sep 9, 2025 15:51

Greater Noida News: थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के नॉलेज पार्क 3 स्थित एक निजी कॉलेज के हॉस्टल में मंगलवार को अफरा-तफरी मच गई। एक कमरे से गोली चलने की आवाजें सुनाई दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे में एक छात्र मृत एवं दूसरा गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। बताया जा रहा है कि दोनों छात्र आपस में गहरे मित्र थे। किसी आपसी विवाद में एक ने दूसरे को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली।

सिक्योरिटी गार्ड ने सुनी आवाज
हॉस्टल के सिक्योरिटी गार्ड ने एक कमरे से कराहने की आवाज सुनी। उसने तुरंत वार्डन को सूचना दी। जब वार्डन द्वारा कमरे का मुख्य दरवाजा खोलने का प्रयास किया गया तो वह अंदर से बंद मिला। इसके बाद हॉस्टल की पीछे की तरफ सीढ़ी लगाकर बालकनी से झांकने पर देखा गया। दो युवक खून से लथपथ जमीन पर गिरे पड़े है। शीशा तोड़कर कमरे का दरवाजा खोला गया।

---विज्ञापन---

दीपक की हुई मौत
दोनों छात्रों के बीच हुई गोलाबारी में छात्र दीपक की मौत हो गई वह मूल रूप से आंध्र प्रदेश का रहने वाला था। वह एमबीए का छात्र था। मौके पर देवेंद्र घायल अवस्था में मिला वह पीजीडीएम का छात्र है। गंभीर अवस्था में उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

लाइसेंसी रिवाल्वर से मारी गोली
प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का प्रतीत होता है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किसी एक छात्र ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से पहले दूसरे को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार ली। मौके से एक लाइसेंसी रिवॉल्वर, चार जिंदा कारतूस, दो खोखे, मोबाइल फोन, लैपटॉप व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं।

---विज्ञापन---

फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी एवं फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। संबंधित कमरे को सील कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: ED ने 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति की जब्त, रियल एस्टेट कारोबारी अनिल मिठास पर बड़ी कार्रवाई

First published on: Sep 09, 2025 03:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.