Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की हरियाली को लेकर प्राधिकरण ने सख्त रवैया अपनाया है। उद्यान कार्यों के रखरखाव में लापरवाही करने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग की टीम ने 4 फर्मों पर 1.10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। जुर्माने की रकम इन फर्मों को होने वाले भुगतान में से कटौती की जाएगी। वहीं, ग्रेनो प्राधिकरण के उद्यान विभाग की टीम ने सेक्टर म्यू 1 की ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण को तत्काल रुकवा दिया है। निर्माण सामग्री जब्त कर ली है। जिस जगह अतिक्रमण हो रहा था, वहां पर शीघ्र ही पौधरोपण भी कराया जाएगा।
हरियाली पर है विशेष जोर
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर ग्रीन बेल्ट, पार्क, सेंट्रल वर्ज आदि के रखरखाव को बेहतर बनाने के लिए उद्यान विभाग की टीम नियमित निगरानी कर रही है। खामी मिलने पर जुर्माना लगा रही है। ओएसडी गुंजा सिंह ने बताया कि उद्यान विभाग के डीजीएम के नेतृत्व में उद्यान विभाग की टीम ने शुक्रवार को चार अलग-अलग जगहों पर जायजा लिया।
इन पर लगा जुर्माना
सेक्टर गामा 1 में सेंट्रल वर्ज पर ग्रीनरी का रखरखाव उचित नहीं मिलने पर मैसर्स मानवी कंस्ट्रक्शन पर 50 हजार रुपये की पेनाल्टी लगाई गई है। इसी सेक्टर बीटा वन में पार्कों का रखरखाव उचित न मिलने पर मैसर्स सरिता इंटरप्राइजेस पर 20 हजार रुपये की पेनाल्टी लगाई गई है। 130 मीटर रोड के सेंट्रल वर्ज पर ग्रीनरी का रखरखाव ठीक न मिलने पर मैसर्स वंशिका लैंडस्केप पर 30 हजार रुपये की पेनाल्टी लगाई गई। इसके अलावा एसीसी प्लांट से तिगड़ी गेट तक ग्रीन बेल्ट और सेंट्रल वर्ज पर ग्रीनरी का रखरखाव उचित न मिलने पर मैसर्स एमएसवी एसोसिएट्स पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
ग्रीनरी है शहर की पहचान
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि ग्रीनरी ग्रेटर नोएडा की खास पहचान है। इसे बरकरार रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। इसमें लापरवाही करने वालों के खिलाफ प्राधिकरण की तरफ से कार्रवाई जारी रहेगी। सभी ग्रेटर नोएडावासियों से अपील है कि बारिश के मौसम में खूब पौधे लगाएं। उनकी देखभाल करें। ग्रेटर नोएडा को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने में भागीदारी निभाएं।
कूड़े का प्रबंधन न करने पर जुर्माना
ग्रेटर नोएडा में कूड़े का उचित प्रबंधन न करने वाले बल्क वेस्ट जेनरेटरों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से कार्रवाई जारी है। प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने सेक्टर अल्फा टू के सत्यम प्लाजा 2 पर 21 हजार की पेनाल्टी लगाई है। इसके साथ ही सड़क किनारे व ग्रीन बेल्ट सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा फेंकने वालों पर भी 1000-1000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।