Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में एक दशक बाद एक बार फिर फॉर्मूला वन रेस की गूंज भारत में सुनाई दे सकती है. जापान की जीपी एफ-1 ग्रुप के प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट का दौरा किया है. यह दौरा 2025 में एफ-1 रेस की संभावनाओं का आंकलन करने के लिए किया गया.
2013 में आखिरी बार हुआ था आयोजन
भारत में आखिरी बार 2013 में एफ-1 रेस का आयोजन हुआ था. 2011 से 2013 तक लगातार तीन वर्षों तक इंडियन ग्रां प्री का आयोजन बुद्ध सर्किट पर हुआ था, लेकिन टैक्स और रेगुलेटरी विवादों के चलते यह आयोजन बंद हो गया. 2023 में मोटो जीपी भारत के सफल आयोजन ने एक बार फिर एफ-1 की वापसी की राह आसान कर दी है.
मोटो जीपी बनेगी आधार
मोटो जीपी की सफलता ने साबित कर दिया है कि बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट अंतरराष्ट्रीय स्तर की रेस के लिए पूरी तरह तैयार है. एफ-1 आयोजकों के साथ बातचीत अब तेजी से आगे बढ़ रही है. 2023 में आयोजित मोटो जीपी भारत के पहले संस्करण में इटली के मार्को बेज्जेक्की ने जीत हासिल की थी. इस इवेंट में एक लाख से अधिक दर्शकों ने भाग लिया, जिससे एफ-1 समूह का भरोसा और बढ़ा है.
स्थानीय व्यवसायों को मिलेगा लाभ
एफ-1 की वापसी से भारतीय मोटर स्पोर्ट्स के लिए ऐतिहासिक होगी. ग्रेटर नोएडा की अर्थव्यवस्था को भी बड़ा बूस्ट देगी. होटल, पर्यटन और स्थानीय व्यवसायों को लाभ होगा. जेपी स्पोर्ट्स सिटी पहले से ही इस क्षेत्र का प्रमुख आकर्षण है और अब दर्शकों को इंतजार है उस पल का जब फिर से बुद्ध सर्किट पर एफ-1 कारों की गर्जना गूंजेगी.
ये भी पढ़ें: नोएडा के नामी ट्रैवल इन्फ्लुएंसर की अमेरिका में मौत, टाॅप 100 में थे शामिल










