नई दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को दिल्ली में सर्दियों के मौसम में होने वाली वायु प्रदूषण की समस्या को लेकर बैठक करने के लिए पत्र लिखा है | पत्र में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने सर्दियों में वायु प्रदूषण के खतरे से दिल्लीवासियों को बचाने के लिए सार्थक कार्ययोजना बनाने और उसके कार्यान्वन को लेकर केंद्रीय मंत्री से समय मांगा है |
पत्र के बारे में जानकारी देते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के अंदर ठंड के मौसम में प्रदूषण की समस्या काफी बढ़ जाती है। सर्दियों के मौसम में प्रदूषण बढ़ने के बहुत से कारण हैं, जिसमें पराली जलाना , पटाखे, वाहन प्रदूषण, धूल प्रदूषण आदि शामिल हैं। इन्हीं सब कारको को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने इस बार 15 फोकस बिंदुओं पर आधारित विंटर एक्शन प्लान तैयार किया है |
15 फोकस बिंदुओं में मुख्यतः पराली जलाना , धूल प्रदूषण, वाहनों से होने वाले प्रदूषण, ओपन कूड़ा बर्निंग, औद्योगिक प्रदूषण , ग्रीन वार रूम एवं ग्रीन ऐप, हॉट स्पॉट, रियल टाईम अपोरशमेंट स्टडी(आई.आई.टी. कानपुर द्वारा), स्मॉग टावर, ई-वेस्ट ईको पार्क , हरित क्षेत्र को बढ़ाना/ वृक्षारोपण, अर्बन फार्मिग, इको क्लब एक्टीविटी/ जन भागीदारी को बढ़ावा, पटाखे जलाने पर रोक और केन्द्र सरकार एवं पड़ोसी राज्यों के साथ संवाद जैसे बिंदु शामिल है |
साथ ही सभी विभागों को विंटर एक्शन प्लान को लेकर 15 फोकस बिंदुओं पर अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसके तहत पर्यावरण विभाग विंटर एक्शन प्लान की संयुक्त कार्ययोजना तैयार करेगा | दिल्ली सरकार द्वारा उठाए गए कदम के परिणाम स्वरूप पिछले सालों में एक्यूआई के संतोषजनक एवं मॉडरेट श्रेणी के दिनों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई थी | और इस वर्ष भी केजरीवाल सरकार दिल्लीवासियों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध करवाने हेतु प्रतिबद्ध है |
उन्होंने बताया की दिल्ली सरकार द्वारा उठाए गए तमाम उपायों के परिणामस्वरूप दिल्ली के अंदर प्रदूषण के स्तर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है | सरकार दिल्ली के अंदर पूरी गंभीरता के साथ प्रदूषण के खिलाफ काम कर रही हैं और आगे भी करती रहेगी | लेकिन सर्दियों के मौसम में दिल्ली में होने वाली प्रदूषण की जो समस्या है उसका निपटान बिना संयुक्त अभियान के करना कठिन है। ऐसे में हम चाहते है की केंद्र सरकार इस वर्ष के विंटर एक्शन प्लान को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए दिल्ली सरकार का सहयोग करे |
ऐसे में हमने आज इस पत्र के माध्यम से केंद्र सरकार के साथ बैठक करने के लिए समय माँगा है ताकि विंटर एक्शन प्लान से सम्बंधित हम अपने सभी बिंदुओं को रख सकें | और हम चाहेंगे कि केंद्र सरकार हमारा सहयोग करे, ताकि सर्दियों में वायु प्रदूषण के खतरे से दिल्ली को बचाने हेतु हम सार्थक कार्ययोजना बना सकें तथा उसे कार्यान्वित कर सकें।