---विज्ञापन---

Ghaziabad: एक ही रात में कॉलोनी की 20 कारों से बैटरियां चोरी, CCTV फुटेज देख कॉलोनी वाले दंग

Ghaziabad Crime News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में चोरों ने कॉलोनी से एक ही रात में कारों से बैटरियां चोरी कर लीं। अगले दिन सुबह जब कॉलोनी के लोगों ने अपनी कारों को स्टार्ट किया तो वह चालू नहीं हुईं। बोनट खोले तो बैटरी गायब थीं। लोगों को जानकारी हुई तो एक-एक करके 20 […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Aug 24, 2022 18:43
Share :

Ghaziabad Crime News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में चोरों ने कॉलोनी से एक ही रात में कारों से बैटरियां चोरी कर लीं। अगले दिन सुबह जब कॉलोनी के लोगों ने अपनी कारों को स्टार्ट किया तो वह चालू नहीं हुईं। बोनट खोले तो बैटरी गायब थीं। लोगों को जानकारी हुई तो एक-एक करके 20 मामले सामने आ गए। लोगों ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

हिंडन एयरबेस की दीवार के पास बसी है कॉलोनी

घटना गाजियाबाद के करहैड़ा कॉलोनी की है। कॉलोनी हिंडन एयरबेस की दीवार के किनारे बसी हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि 20 अगस्त की रात को सभी कारें हिंडन एयरबेस की दीवार के किनारे खड़ी हुई थीं। अगली सुबह एक वैगनआर कार के मालिक ने कार का स्टार्ट किया तो वह चालू नहीं हुई। चेक किया तो उसकी बैटरी गायब थी। जानकारी पर अन्य लोग भी इकट्ठा हो गए। इसके बाद एक-एक करके बाकी लोगों ने भी शिकायत की कि उनकी कार में भी बैटरी गायब है।

---विज्ञापन---

सीसीटीवी फुटेज में दिखे दो बाइक सवार चोर

जानकारी के मुताबिक कॉलोनी में रहने वाले जंग बहादुर चौहान की स्विफ्ट डिजायर कार, अमनदीप, संजय, नरेंद्र चौहान, शमशुद्दीन और ओमकार सिंह समेत 20 लोगों की कारों से बैटरी चोरी हो गईं। लोगों ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज में दिखा कि बाइक सवार दो चोरों ने घटना को अंजान दिया है। इसके बाद थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।

एसपी ने दिए गैंग को पकड़ने के आदेश, गश्त भी बढ़ाई

कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने थाना पुलिस से मामले की शिकायत की है। वहीं गाजियाबाद के एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए टीमें बनाई गई है। जल्द से जल्द आरोपितों की गिरफ्तार की जाएगी। वहीं एसपी सिटी ने इलाके में तत्काल प्रभाव से पुलिस गश्त बढ़ाने के आदेश दिए हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Aug 24, 2022 06:43 PM
संबंधित खबरें