G20 Summit 2023 Delhi Shivling Row: दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी20 समिट 2023 का आयोजन होने वाला है। कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और उनके प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। लिहाजा राष्ट्रीय राजधानी में सौंदर्यीकरण का काम भी तेजी से किया जा रहा है। इसी क्रम में धौला कुआं पर एक खूबसूरत फुव्वारा तैयार किया गया है, जिसकी बनावट को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी में बयानबाजी के साथ विवाद शुरू हो गया है।
धौला कुआं पर बनाया गया है ये खास फुव्वारा
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के धौला कुआं में शिवलिंग के आकार के फव्वारे बनाए गए हैं। इसको लेकर भाजपा नेताओं ने दिल्ली की मंत्री आतिशी पर सजावटी उद्देश्य के लिए ‘शिवलिंग’ का अपमान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि शिवलिंग सजावट के लिए नहीं है। कहा है कि धौला कुआं ज्ञानवापी नहीं है।
उधर, बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) नेता वाई सतीश रेड्डी ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि यह मोदी सरकार द्वारा हिंदू धर्म का मजाक है। जी20 समिट में शिवलिंग को फव्वारे के रूप में उपयोग करने से शिवलिंग की पवित्रता को महत्वहीन दिखाया जा रहा है? यह शर्मनाक है और इसे जल्द से जल्द हटाया जाना चाहिए!
यह भी पढ़ेंः G20 Summit में बंदरों के आतंक का खतरा, सरकार ने सुरक्षा के लिए तैनात कर दिए लंगूर
9-10 सितंबर को है दिल्ली में समिट
बता दें कि जी20 समिट का मुख्य कार्यक्रम 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में होगा, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत कई देशों के प्रमुख शामिल होंगे। हवाई अड्डे पर उतरने के बाद इन सभी वीवीआईपी मेहमानों को जिस सड़क मार्ग से लाया जाएगा। इसी मार्ग पर ये फुव्वारा (धौला कुआं) भी पड़ेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आप और केंद्र दोनों दिल्ली में सौंदर्यीकरण कार्य का श्रेय ले रहे हैं।
भाजपा ने किया वार तो आप का पलटवार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने कहा कि शिवलिंग के फव्वारे ओडिशा के हैं। उधर, शिवलिंग फव्वारे पर विवाद शुरू होने से पहले, भाजपा ने राजधानी में जी20 सौंदर्यीकरण का श्रेय लेने के लिए आप मंत्रियों की निंदा की थी।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि एनडीएमसी, आईटीपीओ, डीडीए, इंडियन एयरफोर्स, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, दिल्ली पुलिस, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय दिल्ली में सौंदर्यीकरण का काम देख रहे हैं, ये सभी केंद्र सरकार के अधीन हैं। इस पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि यह पैसा आप सरकार के फंड और करदाताओं के पैसे से मुहैया कराया जा रहा है।
मोदी जी के नेतृत्व में शिवलिंग का अपमान किया गया और बेशर्म भाजपाई मोदी की तारीफ़ कर रहे हैं।
दिल्ली के LG शिवलिंग का अनादर करके वाहवाही लूट रहे हैं।
BJP को देश से माफ़ी माँगनी चाहिये LG पर कार्यवाही करो। pic.twitter.com/72mjQ2cmz9— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) August 31, 2023
संजय सिंह ने एलजी और भाजपा पर साधा निशाना
इनके अलावा आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने गुरुवार को दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना पर ‘शिवलिंग का अपमान कर वाहवाही लूटने’ का आरोप लगाया।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से माफी की मांग की और कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। संजय सिंह ने एलजी के एक्स हैंडल (ट्विटर) से एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें एलजी को दिल्ली में शिवलिंग फाउंटेन साइट का निरीक्षण करते देखा जा सकता है।