गाजियाबाद: गाजियाबाद के भारत सिटी सोसाइटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ युवक एक अन्य युवक की पिटाई करते दिख रहे हैं। मामले की सूचना के बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही वीडियो में दिख रहे आरोपियों की पहचान में जुट गई है। मामला टीला मोड़ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
ये है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि सोसाइटी के पार्क में दो बच्चे झूला झूल रहे थे। इसी दौरान एक बच्चे का पिता वहां पहुंचा और दूसरे बच्चे को डांट दिया। इसके बाद डांट खाए बच्चे ने अपने पिता को पूरी जानकारी दी। थोड़ी देर बाद डांट खाए बच्चे के पिता बाहरी लोगों को लेकर पार्क में पहुंचा और डांटने वाले युवक की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान पार्क के बाहर लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई।
पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज
घटना के बाद पीड़ित युवक पुलिस के पास पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। सीटी एसपी-2 ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि भारत सिटी सोसाइटी में 11 अगस्त को विवाद हुआ था। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। जानकारी मिली कि अजीत शर्मा अपने बच्चे को लेकर सोसाइटी के पार्क में झूला झूलाने गए थे। वहां पहले से एक बच्चा झूला झूल रहा था। झूला झूलने को लेकर विवाद हुआ और फिर अजीत शर्मा ने बच्चे को डांट दिया।
आरोपियों को किया जा रहा है चिन्हित: पुलिस
ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि डांट खाने के बाद बच्चा अपने घर पहुंचा और परिजन को घटना की सूचना दी। इसके बाद बच्चे के परिजन और रिश्तेदार सोसाइटी के पार्क में पहुंचे और अजीत शर्मा की पिटाई कर दी। अजीत शर्मा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले जो लोग शामिल हैं, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। पहचान होने के बाद जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।