---विज्ञापन---

दिल्ली

कौन-से हैं वो 10 नए बिल? जो संसद के शीतकालीन सत्र में किए जाएंगे पेश?

Winter Session of Parliament: संसद का शीतलकालीन सत्र शेड्यूल हो गया है और सत्र में पेश किए जाने वाले बिल भी सूचीबद्ध हो गए हैं. सेशन में 12 विधेयक पेश किए जाएंगे, जिनमें से 10 बिल बिल्कुल नए हैं, वहीं इनमें सबसे खास चंडीगढ़ को अनुच्छेद-240 के दायरे में लाने के लिए पेश किया जाने वाला संवैधानिक संशोधन विधेयक है, जिस पर हंगामा हो सकता है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Nov 23, 2025 11:01
winter session of parliament
दिसंबर में संसद के शीतकालीन सत्र की 15 बैठकें लगेंगी.

Parliament Winter Session Bills: नई दिल्ली में संसद का शीतकालीन सत्र शेड्यूल हो गया है और तारीखों की घोषणा होने के साथ ही पेश किए जाने वाले बिलों की डिटेल भी सामने आ गई है. संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से शुरू होगा और 19 दिसंबर तक चलेगा. कुल 15 बैठकें होंगी और 10 नए विधेयक पेश किस जाएंगे.

हालांकि शीतकालीन सत्र के लिए 12 विधेयक लिस्टिड हैं, लेकिन 10 विधेयक नए हैं, जिनमें एक संवैधानिक संशोधन भी शामिल हैं. सेशन के दौरान जहां संवैधानिक संशोधन बिल पर हंगामा हो सकता है, वहीं SIR विवाद, वोट चोरी, दिल्ली में वायु प्रदूषण और बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों पर भी हंगामेदार चर्चा हो सकती है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 25 से घटकर 21 साल होगी सांसद-विधायक का चुनाव लड़ने की उम्र? संसदीय समिति ने मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट

संविधान का 131वां संशोधन विधेयक 2025

संसद के शीतकालीन सत्र में संविधान संशोधन विधेयक 2025 पेश किया जाएगा. इस विधेयक का मकसद चंडीगढ़ को संविधान के अनुच्छेद 240 के दायरे में लाना है. वर्तमान में चंडीगढ़ के प्रशासक पंजाब के राज्यपाल होते हैं और उनके द्वारा ही चंडीगढ़ के लिए नियम, विनियम बनाए जाते हैं और जरूर फैसले लिए जाते हैं.

---विज्ञापन---

लेकिन संशोधन बिल पास होने के बाद चंडीगढ़ जम्मू-कश्मीर, अंडमान निकोबार, लक्षद्वीप, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव एवं पुडुचेरी की तरह विधानसभा रहित UT बन जाएगा, जहां LG की नियुक्ति की जा सकेगी. वहीं चंडीगढ़ से जुड़े नियम, विनियम बनाने और फैसले लेने का अधिकार राष्ट्रपति को मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें: संसद भवन की सुरक्षा में कौन-कौन होता है तैनात? दिवार फांदकर कैसे पहुंचा अज्ञात शख्स?

संसद सत्र में पेश किए जा सकते हैं ये बिल

शीतकालीन सत्र में एटॉमिक एनर्जी बिल 2025 पेश किया जा सकता है, जिसके तहत प्राइवेट कंपनियों को भी परमाणु ऊर्जा पैदा करने वाले पावर प्लांट लगाने की परमिशन मिलेगी. हायर एजुकेशन कमीशन ऑफ इंडिया बिल 2025 पेश होगा, जिसके तहत UGC, AICTE, NCTE जैसी संस्थाओं को खत्म करके एक उच्च शिक्षा आयोग स्थापित करने का प्रावधान किया गया है. नेशनल हाईवेज (संशोधन) बिल 2025 भी पेश किया जाएगा, जिसके तहत नेशनल हाईवे बनाने के लिए जमीन का अधिग्रहण करने की प्रक्रिया को सरल बनाने का प्रावधान है.

मार्केट्स कोड बिल 2025 संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा, जिसमें सिक्योरिटीज मार्केट में सुधार और मॉडर्नाइजेशन करने का प्रावधान है. ऑर्बिट्रेशन एंड कॉन्सीलिएशन (अमेंडमेंट) बिल 2025 के तहत कंपनियों और लोगों के बीच होने वाले विवादों के समाधान तेज से निकालने की प्रक्रिया को सरल बनाने का प्रावधान है. जन विश्वास (प्रावधानों में संशोधन) विधेयक 2025 के तहत प्रशासन पर जनता के विश्वास को और मजबूत करने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार का प्रावधान है.

यह भी पढ़ें: 5 बेडरूम, ऑफिस, कैंटीन से लेकर जिम तक…सांसदों को मिले घर अंदर से कैसे दिखते हैं?

इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (संशोधन) बिल 2025 का मकसद दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया में सुधार लाना है. बीमा क्षेत्र सुधार बिल 2025 और मणिपुर वस्तु एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक 2025 भी पेश किया जाएगा. कॉर्पोरेट कानून (संशोधन) विधेयक 2025 भी सत्र में पेश किया जा सकता है. इसके अलावा 129वां या 130वां संशोधन बिल भी पेश करने की तैयारी है, जिसके तहत गिरफ्तार प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री को पद से हटाने से जुड़ा प्रावधान किया गया है.

First published on: Nov 23, 2025 10:06 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.