---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली-एनसीआर में क्यों बदला मौसम? आज भी होगी बारिश, IMD का ताजा अपडेट

पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी से परेशान दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बीती रात काफी राहत मिली। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की रात को मौसम ने अपना मिजाज बदला और धूल भरी आंधी के साथ भारी बारिश हुई। चलिए जानते हैं कि आखिर मौसम में ये बदलाव क्यों और कैसे आया?

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: May 22, 2025 12:00
Delhi-NCR weather

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की रात को मौसम का एक अलग ही रूप देखा गया। जहां पहले कई इलाकों में तेज धूल भरी आंधी चली और धूल के बड़े-बड़े गुबार दिखाई दिए। इसके बाद तेज बारिश और ओले गिरने लगे। इससे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है। लोग पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान से काफी परेशान थे। इस बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर के तापमान में भी काफी कमी आई है। इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में 22 मई, 2025 को भी आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। इसके साथ ही लोगों को कुछ सावधानियां भी बरतने के लिए कहा है।

 

दिल्ली-एनसीआर के बारिश के वीडियो वायरल

दिल्ली-एनसीआर में बीते दिन धूल भरी आंधी और भारी बारिश की वजह से कई जगह नुकसान भी हुआ। जैसे भारी बारिश और ओले की वजह से दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई सड़कों पर पानी भर गया, ट्रैफिक जाम हुआ, मेट्रो सर्विस धीमी हो गई और दिल्ली एयरपोर्ट की कई उड़ानें डिले और रद्द हुईं। इसके अलावा आंधी की वजह से कई जगहों पर बिजली के खंभे, पेड़ और स्ट्रीट लाइट गिर गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर दिल्ली-एनसीआर के कई अलग-अलग हिस्सों से वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं।

 

क्यों अचानक बदल गया था मौसम

हर कोई जानना चाहता है कि आखिर दिल्ली-एनसीआर के मौसम में हुए इस बदलाव का क्या कारण है? IMD के अनुसार मौसम में हुए अचानक बदलाव के पीछे कई कारण थे। जिसमें साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवाती हलचल), अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी, तेज हवाएं और अस्थिरता शामिल हैं। बुधवार को हरियाणा और उसके आसपास के इलाकों में चक्रवाती हलचल हुई थी। ये चक्रवाती हलचल पंजाब से बांग्लादेश तक फैली हुई थी, जो मौसम के अस्थिर होने का मुख्य कारण बना था।

यह भी पढ़ें: Gujarat Weather: राज्य के 8 जिलों में बेमौसम बारिश की संभावना, IMD ने बताया ताजा अपडेट

वहीं, इस चक्रवाती हलचल की वजह से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी को खींच लिया गया। इसी नमी के कारण भारी बारिश हुई और ओले गिरे। इसके अलावा गर्म हवा और मौसम में अचानक आई नमी के कारण वातावरण में अस्थिरता आ गई। इस अस्थिरता की वजह से पहले धूल भरी आंधी चली और फिर गरज-चमक के साथ भारी बारिश हुई।

First published on: May 22, 2025 11:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें