What is ‘Red Light On-Car Off’ Campaign, नई दिल्ली: दिल्ली में वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए गुरुवार को केजरीवाल सरकार ने ‘Red Light On-Car Off’ अभियान शुरू किया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ITO चौराहे से इस अभियान की शुरुआत की। इस दौरान दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने सर्दी में होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान की घोषणा की थी। अपने इन 15 बिंदु पर सरकार लगातार काम कर रही है। इसी के तहत दिल्ली सरकार ने अब ‘Red Light On-Car Off’ कैंपेन की शुरुआत की है।
‘Red Light On-Car Off’ कैंपेन की शुरुआत
दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में जो प्रदूषण बढ़ता है उसमें बायोमास वर्निग और डस्ट से होने वाले प्रदूषण के साथ-साथ वाहनों से होने वाले प्रदूषण शामिल है। इसी को देखते हुए “’रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ” कैंपेन शुरू किया गया है। इसके साथ ही, दिल्ली सरकार ग्रैप के तहत CQM द्वारा जो भी दिशा-निर्देश प्राप्त हो रहे हैं, उस पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के खिलाफ ग्रीन वॉर रूम शुरू किया है। जिसमे धूल प्रदूषण पर कंट्रोल करने के लिए एंटी डस्ट कैंपेन चला रखा है और पराली गलाने के लिए 5 हजार एकड़ में बायो डी-कंपोजर का छिड़काव करवाया जा रहा है। इसी के तहत दिल्ली सरकार ने अब ‘Red Light On-Car Off’ कैंपेन की शुरुआत की है।
यह भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी से दिलवाऊंगा मकान और पैसे…कहकर विश्वास में लिया और डेढ़ साल के बच्चे को उठा ले गया
वाहन प्रदूषण होगा कम
मंत्री गोपाल राय ने बताया कि पैट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन से सामने आए आंकड़ों के अनुसार, अगर दिल्ली के लोग “Red Light On-Car Off” अभियान का पूरी तरह पालन करते हैं, तो इससे दिल्ली में 15 से 20 फीसदी तक वाहन प्रदूषण को कम किया जा सकता है। अक्सर ये देखा जाता है कि कई लोग रेडलाईट पर रूकते समय अपनी गाड़ी को आफ नहीं करते है। इससे वो 25 से 30 मिनट अपने गाड़ी के ईंधन को बेकार में जलाता है। हमारा यह पूरा अभियान इसी बात को लेकर है कि हम रेडलाईट पर अपने गाड़ी को बंद करना सीखें।
जागरूकता फैलाई जाएगी
मंत्री गोपाल राय ने बताया को बाराखंभा में 28 अक्टूबर को और चंदगी राम अखाड़ा चौराहे पर 30 अक्टूबर को “Red Light On-Car Off” अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद 2 नवंबर को सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में “Red Light On-Car Off” अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 3 नवंबर को 2000 इको क्लब के जरिए “Red Light On-Car Off” अभियान को लेकर स्कूलों में बच्चों के बीच जागरूकता फैलाई जाएगी।