---विज्ञापन---

दिल्ली

खुशखबरी! दिल्ली से बिहार जाने वाली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी, देखें टाइम टेबल

Vande Bharat Run From Delhi to Bihar:  ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है कि ईद और नवरात्रि तथा चैत्र छठी के मौके पर दिल्ली से पटना के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इस ट्रेन का नाम होगा वंदे भारत। आइए जान लेते हैं कब और कहां से चलेगी ये ट्रेन

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Mar 29, 2025 12:34
Vande Bharat Run From Delhi to Bihar
Vande Bharat Run From Delhi to Bihar

Vande Bharat Run From Delhi to Bihar: रमजान का पाक महीना खत्म होने वाला है और ईद आने वाली है, वहीं नवरात्रि भी शुरू होने वाले हैं। ऐसे में नवरात्रि और ईद की भीड़ देखते हुए रेलवे ने एक स्पेशल ट्रेन को चलाने का फैसला किया है जिस पर काम भी शुरू हो गया है। भीड़ को कम करने के लिए एक और विशेष ट्रेन चलाई जा रही है जो दिल्ली से पटना की ओर जाएगी। इस ट्रेन का नाम है वंदे भारत एक्सप्रेस 29 मार्च 2025 से चलने वाली है। ये उन यात्रियों के लिए गुड न्यूज है जो दिल्ली से बिहार की ओर जाने वाले हैं। आइए जान लेते हैं कि कब और कहां से चलेगी ये ट्रेन।

दिल्ली से पटना की ओर चलेगी एक और ट्रेन

ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी है कि अब ईद और नवरात्रि के मौके पर दिल्ली से पटना की ओर वंदे भारत एक्सप्रेस चलने वाली है। ये ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 29 से 31 मार्च तक चलेगी। जो भी लोग ट्रेन से सफर करते हैं उनके लिए ये एक अच्छी खबर है। इस ट्रेन के चलने के समय की बात करें तो 29 मार्च से 31 मार्च तक सुबह 8:30 पर ये ट्रेन रवाना होगी जो शाम 8.10 बजे पटना पहुंचेगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन में गिरी युवती पर ऐसे बची जान, CCTV देखते ही लोग हुए हैरान

कब होगी वापसी

स्पेशल ट्रेन की वापसी 30 मार्च, 31 मार्च और 1 अप्रैल को पटना से होगी। इसका समय रहेगा सुबह 8:30 पर चलेगी और रात को   8.10 पर नई दिल्ली पहुंचेगी। इससे पहले भी रेलवे बोर्ड छठ पूजा और दिवाली और होली के मौके पर स्पेशल ट्रेनें चला चुका है। इन ट्रेनों का ठहराव कानपुर, प्रयागराज, गाजियाबाद, अलीगढ़, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा में होगा।

---विज्ञापन---

28 से 30 तक चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

1. 04089 सहरसा-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 29 मार्च एवं 1 अप्रैल को

2. 04088 नई दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल 29 मार्च से 1 अप्रैल तक रोजाना

3. 04087 पटना-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 29 मार्च से 2 अप्रैल तक प्रतिदिन

4. 04430 आनंद विहार-भागलपुर अनारक्षित स्पेशल 29 एवं 30 मार्च को

5. 04429 भागलपुर-आनंद विहार अनारक्षित स्पेशल 29 से 31 मार्च तक

6. 04090 नई दिल्ली-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल 31 मार्च को नई दिल्ली से खुलेगी

7. 04438 दिल्ली-कटिहार अनारक्षित स्पेशल 29 एवं 30 मार्च को

8. 04432 दिल्ली-सहरसा अनारक्षित स्पेशल 29 एवं 30 मार्च को

9. 04431 सहरसा-दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 30 एवं 31 मार्च को

10. 04437 कटिहार-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 29 से 31 मार्च तक चलेगी।

यह भी पढ़ें: 7 से ज्यादा रिक्टर स्केल का भूकंप कितना खतरनाक? अगर दिल्ली में आया तो क्या होगा…

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Mar 29, 2025 12:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें