Train Flights Delayed Due To Dense Fog : उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। शीतलहर और घने कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसका असर यातायात पर भी देखने को मिल रहा है। धुंध ने ट्रेनों और फ्लाइट्स की स्पीड पर ब्रेक लगा दी है। अगर आप हवाई अड्डे जाने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले दिल्ली एयरपोर्ट की एडवाइजरी जरूर पढ़ लें, ताकि आपको कोई परेशानी न हो।
देश की राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के जिलों में घना से बहुत घना कोहरा छाया हुआ है। कई जगहों पर धुंध की मोटी-मोटी परतें बिछी हुई हैं, जिससे पास का कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है। स्थिति यह है कि धुंध में सड़कें गायब हो गई हैं और दिन में अंधेरा छाया हुआ है, जिसके चलते गाड़ियां लाइट जलाकर रेंगती हुई आगे बढ़ रही हैं।
यह भी पढ़ें : Weather Forecast : उत्तर भारत में अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत
#WATCH | Delhi | Passengers await the movement of their scheduled flights as several flights get delayed and a few get cancelled due to fog in several parts of the country.
---विज्ञापन---(Visuals from Indira Gandhi International Airport.) pic.twitter.com/Yqdcp2FSP8
— ANI (@ANI) January 21, 2024
दिल्ली एयरपोर्ट पर रविवार को हवाई उड़ानें बाधित
सिर्फ सड़कों पर ही नहीं, बल्कि रेलवे ट्रैक और रनवे पर भी कोहरे ने अपना कब्जा जमा रखा है। दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर घने कोहरे और जीरो विजिबिलिटी की वजह से रविवार को कई फ्लाइट्स यह तो देरी से उड़ान भर रही हैं या फिर कैंसिल हो जा रही हैं। दिल्ली में आने वाली उड़ानें भी लेट से लैंड हो रही हैं। यात्री अपनी उड़ानों का इंतजार कर रहे हैं और उनकी नजरें हवाई अड्डे की समय सारणी पर टिकी हुई हैं।
Kind attention to all flyers!#Fog #FogAlert #DelhiAirport pic.twitter.com/y0pLthDVPU
— Delhi Airport (@DelhiAirport) January 20, 2024
दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
फ्लाइट्स की देरी को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा कि यात्री अपनी फ्लाइट्स की उड़ानों से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए एयरलाइन से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि घने कोहरे की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर हवाई उड़ानें प्रभावित हुई हैं। दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों की असुविधा पर खेद जताया है। बहरीन से आने वाली यात्री नेहा बेनीवाल ने कहा कि कोहरे के कारण मेरी उड़ान में देरी हुई। सुबह 4:45 बजे उनकी फ्लाइट को लैंड होना था, लेकि उड़ान लगभग 5:35 बजे उतरी।
#WATCH | A passenger Neha Beniwal, arriving from Bahrain says "My flight was delayed because of fog. It was supposed to land here at 4:45 am, but it landed at around 5:35 am…" pic.twitter.com/NKSNK4Ivhm
— ANI (@ANI) January 21, 2024
दिल्ली आने वाली 11 ट्रेनें लेट
देशभर से दिल्ली आने वाली 11 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिससे रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। शीतलहर और घने कोहरे में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में 22 और 23 जनवरी को घना कोहरा छाया रहेगा।