Delhi Traffic Live Update: दिल्ली में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है। यहां आए दिन कहीं न कहीं ट्रैफिक जाम रहता है। जिससे चंद मिनटों का सफर तय करने में लोगों को घंटों तक लग जाते हैं। सड़कों पर वाहनों की कतारें लगी रहती हैं। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए News 24 आपको दिल्ली-एनसीआर के ट्रैफिक की पल-पल अपडेट देगा।
इन सड़कों से करें परहेज, यहां देखें लाइव अपडेट…
घर से सुबह ऑफिस निकलते या सड़क पर वाहन लेकर निकलने से पहले अगर आपको अपने गंतव्य तक जाने के रास्ते का ट्रैफिक का हाल मिल जाए तो आप न केवल जाम से बच सकते हैं। मार्ग डायवर्ट कर जाम से बच भी सकते हैं। इसी को देखते हुए न्यूज 24 एक मुहिम चालू कर रहा है। जिसमें आपको एनसीआर के पलपल का अपडेट देखने को मिलेगा।
और पढ़िए – आचार्य प्रमोद ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना, बोले- खुद के लिए फूल और पायलट के लिए कांटे
Delhi Traffic Live Updates:
रात 8:15 बजे- टिकरी बॉर्डर पर जाम लगा हुआ है। रोहतक रोड पर झंडेवालान से आनंद पर्वत जाते हुए वाहन धीमी गति से चल रहे हैं। पंजाबी बाग पर ट्रैफिक जाम है। तुगलकाबाद रोड पर ट्रैफिक जाम है। खेड़ा मोड़ से लेकर ढांसा बस स्टैंड तक ट्रैफिक जाम है।
@dtptraffic Sir, this is the situation currently on Rohtak Road. There is a heavy traffic. Please do something. 1.5km in 25 minutes pic.twitter.com/vCrsDZmdFy
— Khajan Singh (@imKsingh05) February 23, 2023
सुबह 10 बजे-ओखला अंडरपास पर जाम लगा है। पश्चिम विहार पर ट्रैफिक स्लो चल रहा है। इसी तरह आईएसबीटी से निगमबोध घाट के बीच ट्रैफिक जाम है। यहां वाहन रुक-रुककर चल रहे हैं। पंजाबी बाग पर लंबा जाम लगा है। धौला कुआं से रंगपुरी जाते हुए जाम है। वजीराबाद रोडपर वाहन रुक-रुककर चल रहे हैं।
@dtptraffic ISBT to Nigambodh ghaat massive traffic jam pic.twitter.com/Cy05YdtXRE
— DilliKaRakhwala (@KaRakhwala) February 23, 2023
जानें कितनी विकराल है समस्या
एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली जाम के मामले में दुनिया के बड़े शहरों में 11वां स्थान पर है। यहां शाम के समय करीब 77% और सुबह के समय औसतन 53% सड़कों जाम रहती हैं। यहां जाम का कारण अवैध पार्किंग, खराब सड़कें, मॉनसूनी बारिश, वाहन खराब होना आदि है।
और पढ़िए – कोरोना का ऐसा डर! महिला ने खुद को बेटे के साथ फ्लैट में किया था कैद, 3 साल बाद किया रेस्क्यू
यहां करें शिकायत
दिल्ली: ट्विटर हैंडल @dtptraffic, 24×7 Control Room : +91-11-25844444,1095
नोएडा: ट्विटर हैंडल @noidatraffic, यातायासत हेल्पलाइन नंबर-9971009001