Rajasthan Politics: राजस्थान में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद एक बार फिर सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। आचार्य प्रमोद ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि खुद के लिए फूल और पायलट के लिए कांटे।
बता दें कि कुछ दिनों पहले सीएम गहलोत ने राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के तृतीय फेज के काम का शिलान्यास किया था। इसके लिए उम्मेद स्टेडियम में रखे गए कार्यक्रम में गहलोत के फूलों से बना गेट सजाया गया था।
और पढ़िए – सात फेरों से पहले NRI दूल्हे ने रख दी शर्त, दुल्हन ने किया शादी से इंकार, केस भी दर्ज कराया
ट्वीट कर गहलोत पर साधा निशाना
ख़ुद के लिये “फूल”
और “पायलट” के लिये “काँटे” https://t.co/FOp8bASoqs— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) February 22, 2023
फूलों से सजे गेट का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इसे लेकर सरकार पर तंज कसना शुरू कर दिया। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद भी कूद पड़े। उन्होंने सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि खुद के लिए फूल और पायलट के लिए कांटे। बता दें कि आचार्य प्रमोद को पायलट समर्थक कहा जाता हैं। वे समय-समय पर पायलट को सीएम बनाने की मांग कर चूके हैं।
25 सितंबर के प्रकरण मामले में जब महेश जोशी ने इस्तीफा दे दिया तो उसके बाद आचार्य प्रमोद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि राजस्थान की पिच तेजी से उछाल ले रही है। वे पिछले काफी समय से सीएम बदलने की मांग करते रहे हैं।
और पढ़िए – मध्यप्रदेश में बारात ले जा रही कार में धमाका, उड़ गई छत, चार बहनों के इकलौते भाई की मौत
सीएम बदलने की मांग करते रहे हैं प्रमोद
बता दें आचार्य प्रमोद ने पंजाब में मुख्यमंत्री बदलने के बाद राजस्थान की सीएम बदलने की मांग की थी। प्रियंका गांधी के नजदीकी यूपी कांग्रेस के नेता और कल्कि पीठाधीश आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पंजाब की तर्ज पर राजस्थान में भी सीधे मुख्यमंत्री बदलने की मांग की थी।
पायलट खेमे के नेता दबी जुबान में मुख्यमंत्री बदलने की मांग करते रहे हैं, लेकिन आचार्य प्रमोद खुलकर पायलट की पैरवी कर रहे हैं। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा- मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाओं की बात कर रहा हूं। राजस्थान के कार्यकर्ताओं में यह चर्चा आम है कि पायलट के साथ नाइंसाफी हुई। सचिन पायलट ने नेतृत्व का आश्वासन मान कर काम किया।