Delhi Traffic Live Update: दिल्ली में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है। यहां आए दिन कहीं न कहीं ट्रैफिक जाम रहता है। जिससे चंद मिनटों का सफर तय करने में लोगों को घंटों तक लग जाते हैं। सड़कों पर वाहनों की कतारें लगी रहती हैं। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए News 24 आपको दिल्ली-एनसीआर के ट्रैफिक की पल-पल अपडेट देगा।
इन सड़कों से करें परहेज, यहां देखें लाइव अपडेट…
घर से सुबह ऑफिस निकलते या सड़क पर वाहन लेकर निकलने से पहले अगर आपको अपने गंतव्य तक जाने के रास्ते का ट्रैफिक का हाल मिल जाए तो आप न केवल जाम से बच सकते हैं। मार्ग डायवर्ट कर जाम से बच भी सकते हैं। इसी को देखते हुए न्यूज 24 एक मुहिम चालू कर रहा है। जिसमें आपको एनसीआर के पलपल का अपडेट देखने को मिलेगा।
Delhi Traffic Live Updates:
रात 9 बजे: मथुरा रोड पर जाम लगा है। एनएच 48 पर दिल्ली से गुरुग्राम जाते हुए लंबा जाम है। आश्रम चौक पर ट्रैफिक स्लो है। लाडो सराय पर वाहन रुक-रुककर चल रहे हैं। मुकरबा चौक से मधुबन चौक जाते हुए जाम लगा हुआ है। महीपालपुर पर जाम लगा है। बुराड़ी मेन रोड, वजीराबाद पर ट्रैफिक स्लो है।
@dtptraffic mathura road full jam from nfc to ashram. I think this week traffic personnel changed they don't know hw to manage. Till last week prob was there but its worst
— Rajendra Gulati (@RajendraGulati8) February 16, 2023
सुबह 9:15 बजे- महामाया फ्लाईओवर, नोएडा से ग्रेटर नोएडा एक्प्रेसवे पर यातायात का अधिक दबाव है। यहां ट्रैफिक रुक-रुककर चल रहा है। रेलवे स्टेशन रोड दादरी तिराहा पर एक ट्रक खराब है। यहां ट्रैफिक स्लो चल रहा है।
यातायात अलर्ट
महामाया फ्लाईओवर, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर यातायात का दबाव अधिक होने से यातायात धीमी गति से चल रहा है।
यातायात पुलिसकर्मी यातायात सामान्य बनाने में लगे हैं।
यातायात हेल्पलाइन न0- 9971009001@dgpup @CP_Noida @dcptrafficnoida @Uppolice @uptrafficpolice pic.twitter.com/rU9cZin2Kn— Noida Traffic Police (@noidatraffic) February 16, 2023
और पढ़िए –Traffic challan: गलत काट दिए लाखों चालान, अब पैसे वापस करेगी दिल्ली पुलिस
सुबह 9 बजे- कापसहेड़ चौक पर जाम लगा है। यहां बिजवासन से नजफगढ़ जाते हुए रोड पर ट्रैफिक जाम है। द्वारका सेक्टर 6 पर जाम लगा हुआ है। इसी तरह सोनिया विहार पुस्ता पर जाम है। वजीराबाद रोड पर वाहन रुक-रुककर चल रहे हैं।
@dtptraffic signals not working at Aman chowk sector 6 Dwarka. Stuck in traffic since past 10 mins. Major commuters are for schools and office . Pls help – date 16th feb 22 pic.twitter.com/QOCXmHlxQ1
— अंशुमान शर्मा (@lkovalaladka) February 16, 2023
और पढ़िए –Delhi Traffic Live Update: दिल्ली शहर में कहां-कहां है ट्रैफिक, यहां जानें पल-पल का अपडेट
जानें कितनी विकराल है समस्या
एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली दिल्ली जाम के मामले में दुनिया के बड़े शहरों में 11वां स्थान पर है। यहां शाम के समय करीब 77% और सुबह के समय औसतन 53% सड़कें जाम रहती हैं। यहां जाम का कारण अवैध पार्किंग, खराब सड़कें, मॉनसूनी बारिश, वाहन खराब होना आदि है।
यहां करें शिकायत
दिल्ली: ट्विटर हैंडल @dtptraffic, 24×7 Control Room : +91-11-25844444,1095
नोएडा: ट्विटर हैंडल @noidatraffic, यातायासत हेल्पलाइन नंबर-9971009001