Tillu Tajpuriya: गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया के तिहाड़ जेल में मारे जाने के कुछ दिनों बाद उसके एक सहयोगी के भाई ने गुरुवार देर रात आत्महत्या कर ली। घटना के बाद 25 साल के बंटी को एसआरएचसी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने कहा कि मृतक का बड़ा भाई सोनू उम्र 31 साल पिछले छह साल से जेल में है और टिल्लू गिरोह से जुड़ा हुआ है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, उन्हें घटना की जानकारी आज दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर मिली।
पुलिस ने कहा, “आज दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर एसआरएचसी अस्पताल नरेला से पीएस अलीपुर में सूचना मिली कि गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।” दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, टिल्लू की हत्या के बाद से काफी परेशान था।
पत्नी, दो बच्चों और माता-पिता के साथ रहता था बंटी
पुलिस ने बताया कि बंटी तीन मंजिला इमारत में अपने माता-पिता, पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहा था। पुलिस ने कहा कि बंटी के परिवार के सदस्यों ने कल गोली चलने की आवाज सुनी और उसे खून से लथपथ पाया। गुरुवार को बंटी अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर लौटा और उनसे 2-3 मिनट बात की और फिर दूसरी मंजिल पर अपने कमरे में चला गया।
अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी और जब परिजन मृतक के कमरे में पहुंचे तो वह खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। उन्हें एसआरएचसी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
क्राइम सीन से एक खाली कारतूस और 9 MM का पिस्टल बरामद
क्राइम टीम ने क्राइम सीन (मृतक कक्ष) का मुआयना किया और क्राइम सीन से एक खाली कारतूस व एक जिंदा कारतूस के साथ 9 एमएम का पिस्टल बरामद किया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मृतक का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है और वह खेती करता था।