दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, 12 दिसंबर 2025 को कालकाजी में एक घर में तीन लोगों ने सुसाइड कर ली. यह घटना तब सामने आई जब एक बेलीफ, पुलिस के साथ, कोर्ट के पजेशन ऑर्डर को एक्जीक्यूट करने पहुंचा. कोई जवाब न मिलने पर, वे डुप्लीकेट चाबी से घर में घुसे और तीनों को सीलिंग फैन से लटका हुआ पाया. मौके से मिले एक नोट से पता चलता है कि वे डिप्रेशन से जूझ रहे थे. शवों को AIIMS मॉर्चरी भेज दिया गया है, और जांच चल रही है. यह जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी है.
आर्थिक तंगी से परेशान था पूरा परिवार
मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था, जिस वजह से डिप्रेशन में था. जिस घर में ये लोग रहते थे, उसको लेकर भी विवाद चल रहा था. इसी घर पर कब्जा दिलाने के लिए टीम पहुंची थी, तभी तीनों की लाश फंदे से लटकी मिली.
डुप्लीकेट चाबी से खोला गया घर
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, घर अंदर से बंद था. डुप्लीकेट चाबी से ताला खोलकर टीम अंदर गई. टीम ने देखा तो अनुराधा कपूर और उनके दो बेटे आशीष और चैतन्य का शव पंखे से लटका हुआ था. जांच-पड़ताल के दौरान एक सुसाइड नोट भी मिला, जिससे पता चलता है कि सभी डिप्रेशन से जूझ रहे थे. पुलिस ने बताया कि शवों को AIIMS में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच की जा रही है.










