---विज्ञापन---

दिल्ली

द्रौपदी का चीरहरण, रावण का अहंकार चकनाचूर; जानें क्या कहते हैं स्वाति मालीवाल के ये 2 ट्वीट

Swati Maliwal React BJP Victory in Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा की जीत को लेकर AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल प्रतिक्रिया सामने आई है। एक पोस्ट में उन्होंने द्रौपदी के चीरहरण की तस्वीर शेयर की।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Feb 8, 2025 20:24
Swati Maliwal React BJP Victory in Delhi Elections 2025

Swati Maliwal React BJP Victory in Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 जीतकर भाजपा ने 27 साल बाद शानदार वापसी की है। वहीं दिल्ली में 3 बार राज कर चुकी आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त मिली है। अपनी ही पार्टी की हार पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने 2 ट्वीट करके चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। एक पोस्ट में उन्होंने द्रौपदी के चीरहरण की तस्वीर शेयर की।

---विज्ञापन---

क्या बोलीं स्वाति मालीवाल?

वहीं, दूसरी पोस्ट में स्वाति मालीवाल ने कहा कि अगर हम इतिहास देखें तो किसी महिला के साथ कुछ गलत होता है, तो भगवान ने ऐसा करने वालों को सजा दी है… जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण और सड़कों की हालत जैसे मुद्दों की वजह से ही अरविंद केजरीवाल खुद अपनी सीट हार गए हैं। वे (AAP) सोचते हैं कि वे झूठ बोल सकते हैं और लोग उन पर विश्वास कर लेंगे… लोगों को वही करना चाहिए जो वे कहते हैं, लेकिन हमारा (AAP) नेतृत्व यह भूल गया और जो वे कहते थे, उससे भटक गया… मैं भाजपा को बधाई देती हूं। लोगों ने उन्हें उम्मीद के साथ वोट दिया है और उन्हें इसे पूरा करने के लिए काम करना चाहिए।

‘रावण का अहंकार भी चूर-चूर’

स्वाति मालीवाल ने आगे कहा कि घमंड और अहंकार किसी का भी ज्यादा दिन तक नहीं टिकता… रावण का अहंकार भी चूर-चूर हो गया था… फिर ये तो सिर्फ अरविंद केजरीवाल का घमंड है। इसके साथ ही स्वाति मालीवाल ने अपने X पर एक और पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘अहंकार रावण का भी नहीं बचा था…’। स्वाति ने ट्वीट तब किया था, जब गिनती के दौरान भाजपा की बढ़त मिलनी शुरू हुई।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Feb 08, 2025 03:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें