Swati Maliwal Assault Case Latest Update: एफएसएल की टीम भी केजरीवाल के घर पहुंच गई है। टीम सीएम के घर सीसीटीवी फुटेज तलाशने में पुलिस की मदद करेगी। वहीं, मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। स्वाति मालीवाल की मौजूदगी में दिल्ली पुलिस ने क्राइम सीन रीक्रिएट किया है। सीएम आवास के स्टाफ से भी पूछताछ की गई है।
AAP सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली CM हाउस में बदसलूकी और मारपीट का मामला गरमाता जा रहा है। दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में है। CM हाउस के अंदर से CCTV फुटेज सामने आने के बाद पुलिस और FSL की टीम जांच करने CM हाउस पहुंच गई है।
इससे पहले आज सुबह दिल्ली पुलिस की टीम स्वाति के घर पहुंची और उन्हें लेकर 30 हजारी कोर्ट गई, जहां मजिस्ट्रेट के सामने धारा 164 के तहत उनके बयान दर्ज कराए गए। दिल्ली पुलिस की एक टीम आज फिर विभव कुमार के घर पहुंची, लेकिन गेट नहीं खोला गया तो पुलिस वापस लौट गई। ऐसे में विभव कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
#WATCH | AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal arrives at Tis Hazari Court in Delhi.
---विज्ञापन---An FIR was registered in connection with the assault on her yesterday after she filed a complaint with the Police. Delhi CM Arvind Kejriwal’s aide Bibhav Kumar has been named in the FIR. pic.twitter.com/VX4KggAQEW
— ANI (@ANI) May 17, 2024
NCW अध्यक्ष मिलने आएंगी स्वाति मालीवाल से
दूसरी ओर, 13 मई को घटनावाले दिन CM हाउस में स्वाति मालीवाल से मिलने वाले सभी लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे। पुलिस घटनाक्रम से जुड़े सभी CCTV फुटेज खंगालेगी और फुटेज उपलब्ध कराने के लिए कंपनी को भी लेटर लिखेगी। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा है कि अगर विभव कुमार आज नहीं आया तो उसे फिर नोटिस भेजा जाएगा। स्वाति मालीवाल से पर्सनली मुलाकात करके भी पूरा मामला जानेंगे।
#WATCH | Delhi: On AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal, NCW chief Rekha Sharma says “…We have sent a notice to Bibhav but his wife did not accept it physically so we pasted that notice on his door. If by tomorrow he does not come then we will visit his residence and make sure that… pic.twitter.com/Sdp2Cz5nCs
— ANI (@ANI) May 17, 2024
स्वाति मालीवाल का एम्स में कराया गया मेडिकल
आरोपी दिल्ली CM का पूर्व निजी सचिव (PA) बिभव कुमार है, जिसके खिलाफ बीती रात FIR दर्ज की गई। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के एडिशनल CP प्रमोद कुशवाहा और एडिशनल DCP नॉर्थ बीते दिन शाम को स्वाति मालीवाल के बयान दर्ज करने उनके घर पहुंचे। बयान लेने के बाद देररात स्वाति मालीवाल का AIIMS में मेडिकल कराया गया।
वहीं आज आरोपी बिभव कुमार को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के समक्ष पेश होना है। बीते दिन समन जारी करके उन्हें पेश होने को कहा गया है। हालांकि जब सिविल लाइंस पुलिस थाना की एक टीम बिभव कुमार के घर पहुंची तो वह नहीं मिला। उनकी पत्नी को भी उनके बारे में कुछ नहीं पता, लेकिन उन्होंने NCW का नोटिस एक्सेप्ट नहीं किया।
#WATCH | Delhi: AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal reaches her residence. pic.twitter.com/s2t1xlRgDV
— ANI (@ANI) May 16, 2024
इन धाराओं में दर्ज किया गया केस
बता दें कि दिल्ली के सिविल लाइंस पुलिस थाना में बिभव कुमार के खिलाफ IPC की धारा 354 ( छेड़छाड़), धारा 323 (मारपीट), धारा 506 (जान से मारने की धमकी), धारा 509 (अभद्र कमेंट करने) के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस को बयान दर्ज कराने के बाद स्वाति ने एक ट्वीट किया और इंसाफ मिलने की उम्मीद जताई। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि…
मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ। जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला…
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 16, 2024
क्या है मामला?
स्वाति मालीवाल ने पुलिस को बताया कि वह 13 मई को दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके सरकारी आवास पर गई थी। वहां उनका PA बिभव कुमार मिला, जिसने उनके साथ बदसलूकी की। वह अभद्रता करते हुए मारपीट पर उतर आया था। उन्होंने डायल 112 पर फोन किया। मामले का पता चलते ही सिविल लाइंस पुलिस थाना टीम मौके पर पहुंची, लेकिन स्वाति मालीवाल तब तक जा चुकी थीं। कुछ देर बाद वे खुद थाने पहुंचीं और घटना के बारे में पुलिस को बताया। वे मौखिक शिकायत देकर वापस लौट गईं। उन्होंने लिखित शिकायत बाद में देने की बात कही थी।
DCP (नॉर्थ) मनोज मीना ने भी कॉल आने की पुष्टि की। मामल सामने आने के बाद सियासत गरमा गई। CM केजरीवाल तक मामला पहुंचा तो उन्होंने मामले की जांच और कार्रवाई के आदेश दिए। सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी होने की बात कबूली और कहा कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। CM के आदेश पर दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल के बयान लेने उनके घर पहुंची। महिला आयोग ने भी मामले में संज्ञान लेकर आरोपी बिभव कुमार को पेश होने का आदेश दिया।
Finally Police records the statement of Swati Maliwal….
Let’s see if Kejriwal has convinced her or she’s going to finish Kejriwal’s career….pic.twitter.com/SPtk8S0g5P
— Mr Sinha (Modi’s family) (@MrSinha_) May 16, 2024
बिभव कुमार पर पहले भी लगे मारपीट के आरोप
बता दें कि बिभव कुमार पर पहले भी मारपीट के आरोप लग चुके हैं। उसके खिलाफ नोएडा के सेक्टर-20 थाने में केस दर्ज है। नोएडा विकास प्राधिकरण के कर्मचारी महेश पाल ने बिभव पर आरोप लगाए थे। महेश का आरोप था कि बिभव ने अपने 3 दोस्तों के साथ मिलका उसके सरकारी काम में बाधा डाली। विरोध करने पर उससे गाली गालौज की और धमकी भी दी।
25 जनवरी 2007 को बिभव के खिलाफ केस दर्ज हुआ था, लेकिन उसने यह बात छिपाई और मामला सामने आने के बाद दिल्ली LG सक्सेना ने उसके खिलाफ एक्शन लिया। उसे मुख्यमंत्री के PA पद से टर्मिनेट कर दिया गया। स्पेशल सेक्रेटरी विजिलेंस वाईवीवीजे राजशेखर ने आदेश जारी किए थे।