Supreme Court Collegium: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने चार जिला जजों को प्रमोट कर मद्रास हाईकोर्ट में नियुक्त करने की सिफारिश की है। उन चार जजों का नाम आर शक्तिवेल, पी धनबल, चिन्नासामी कुमारप्पन और के राजशेखर है। यह सिफारिश सीजेई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने की है।
SC Collegium recommends names of 4 district judges for appointment as Madras HC judges
Read @ANI Story | https://t.co/VyyduyBI3T#SupremeCourt #SCCollegium #MadrasHighCourt #MadrasHCjudges pic.twitter.com/xAmwv02Zms
— ANI Digital (@ani_digital) March 22, 2023
दो बार सिफारिश के बाद भी नहीं हुई नियुक्ति
उधर, कॉलेजियम ने जस्टिस संजय किशन कौल और केएम जोसेफ को मद्रास हाईकोर्ट में बतौर जज नियुक्त करने की सिफारिश पर कोई कार्रवाई न करने पर केंद्र के प्रति नाराजगी जताई है। कॉलेजियम ने जनवरी में दोनों जजों की नियुक्ति को लेकर सिफारिश की थी।
और पढ़िए –
कोलेजियम ने मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में अधिवक्ता आर जॉन सत्यन को नियुक्त करने की सिफारिश को मंजूरी नहीं देने पर भी केंद्र सरकार पर नाराजगी व्यक्त की।
इस वजह से लटकी नियुक्ति?
सरकार ने जॉन सत्यन की सिफारिश को नामंजूर करने के पीछे इंटेलिजेंस ब्यूरो की एक रिपोर्ट का हवाल दिया था। इसके बाद सत्यन की फ़ाइल वापस कर दी थी। उन पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के खिलाफ दो पोस्ट की थी।
और पढ़िए – मानहानि मामले में राहुल गांधी को सजा; जमानत भी मिली, 2019 में कहा था- सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों?
पंजाब-हरियाणा HC के लिए फिर सिफारिश
एक अन्य प्रस्ताव में कॉलेजियम ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता हरप्रीत सिंह बराड़ की नियुक्ति के लिए 25 जुलाई, 2022 की अपनी पहले की सिफारिश को दोहराया है।
यह भी पढ़ें: Explainer: क्या है अमृतपाल का ABC गैंग? NIA ने क्यों बढ़ाया 9 राज्यों में जांच का दायरा? कौन करता है फंडिंग?