Delhi Crime: दिल्ली में एक कार चालक ने दबंगई दिखाते हुए पहले तो रेड सिग्नल तोड़ा। उसके बाद पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो आरोपी पुलिसकर्मियों को बोनट पर लटकाकर भागने की कोशिश करने लगा। इस दौरान पुलिसकर्मी सड़क पर नीचे गिर गए। बाद में आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। सोशल मीडिया पर दबंगई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आरोपी चालक ने दोनों पुलिसकर्मियों को बोनट पर लगभग 100 मीटर तक घसीटा। बताया जा रहा है कि मामला दक्षिणी दिल्ली के बेर सराय इलाके का है। जहां शनिवार शाम को साढ़े 7 बजे एएसआई प्रमोद और हेड कॉन्स्टेबल शैलेश चौहान इलाके से गुजरने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे। अचानक एक कार ने रेड सिग्नल क्रॉस किया। इसके बाद दोनों की नजर उस कार पर पड़ी।
यह भी पढ़ें:मेरठ में अवैध वसूली करने पहुंचे थे दो दरोगा, ग्रामीणों ने बनाया बंधक; एक थप्पड़ ने कैसे बिगाड़ा पूरा खेल?
पुलिसकर्मियों ने कार चालक को रुकने का इशारा किया। लेकिन उसने कार धीमी कर दी। फिर अचानक कार की गति तेज कर दी। जैसे ही कार आगे बढ़ी, वाहन के सामने आए पुलिसकर्मियों के होश फाख्ता हो गए। ड्राइवर ने कार को नहीं रोका तो पुलिसकर्मी बोनट पर लटक गए। ड्राइवर ने लगभग पुलिसवालों को 100 मीटर तक बोनट पर घसीटा। जिसके बाद कार रुकी तो पुलिसकर्मी अचानक नीचे गिर गए। फिर चालक दूसरी दिशा में कार को तेजी से दौड़ाकर फरार हो गया। वहीं, पुलिसकर्मियों को नीचे गिरने के बाद चोटें लगीं। जिनको पुलिस ने इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया है।
दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस वाले कार की बोनट पर लटके हैं.
---विज्ञापन---कार वाला अपनी धुन है. pic.twitter.com/dGjBejofTF
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) November 3, 2024
कार का नंबर पुलिस को मिला
कार चालक के भागने के बाद पुलिस कर्मचारी एसआई हरि राम को सूचना मिली थी। वे मौके पर पहुंचे तो पता लगा कि पीसीआर दोनों कर्मियों को अस्पताल ले जा चुकी है। पुलिस ने बताया कि कार का नंबर पुलिस के पास है। कार चालक ने लालबत्ती क्रॉस की थी। लेकिन इशारा करने के बाद भी वह नहीं रुका। इसके बाद पुलिसकर्मियों को रौंदने का प्रयास किया। आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस पता लगा रही है कि कार का नंबर किसके नाम रजिस्टर्ड है?
यह भी पढ़ें:श्रीनगर में आतंकियों ने संडे मार्केट में खरीदारी कर रहे लोगों पर फेंका ग्रेनेड, 12 नागरिक घायल