नई दिल्ली: दूषित पानी की सप्लाई के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने गुरुवार को मालवीय नगर क्षेत्र के हौज़ खास वार्ड नंबर 148 में “कॉन्टेमिनेशन फ्री ड्राइव” की शुरुआत की। सोमनाथ भारती ने सुबह सवेरे हौज़ खास वार्ड नंबर 148 पहुंचकर दिल्ली जल बोर्ड की क्वालिटी कंट्रोल टीम से पानी की गुणवत्ता की जांच कराई।
कुल 33 सैंपल लिए गए
डीजेबी की टीम ने पानी की सप्लाई शुरू होने के समय सुबह चार बजे लोगों के घरों से पानी के सैंपल लिए और मौके पर पानी की गुणवत्ता की जांच की। टीम द्वारा कुल 33 सैंपल लिए गए। जांच में 31 सैंपल गुणवत्ता निर्धारित मानकों पर खरे उतरे। डीजेबी उपाध्यक्ष ने कहा कि यह ड्राइव दिल्ली की हर विधानसभा में चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश दिल्ली जल बोर्ड क्वालिटी और क्वांटिटी को बेहतर करने का निरंतर प्रयास कर रहा है। इस ” कॉन्टेमिनेशन फ्री ड्राइव” में स्थानीय पार्षद और आरडब्ल्यूए भी शामिल हुए।
हौज खास वार्ड नंबर 148 का पानी शुद्ध और सुरक्षित
सोमनाथ भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर पानी की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली में “फ्री कॉन्टेमिनेशन ड्राइव” शुरू की गई है। यह मुहिम वार्ड स्तर पर चलाई जा रही है। इस मुहिम के तहत दिल्ली जल बोर्ड की टीम दूषित पानी की सप्लाई वाले क्षेत्रों और घरों से पानी के सैंपल इकट्ठा करती है। इस मुहिम में स्थानीय पार्षद कमल भारद्वाज और आरडब्लूए के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
क्वालिटी और क्वांटिटी को बेहतर करने में जुटा डीजेबी
सोमनाथ भारती ने कहा कि दिल्ली में जलापूर्ति को बेहतर बनाने और वाटर ऑडिट के लिए सभी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, यूजीआर और टैपिंग पर फ्लो मीटर लगाए जा रहे है। दिल्ली जल बोर्ड मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर यह सुनिश्चित करने में जुटा हुआ है कि दिल्लीवासियों को शुद्ध गुणवत्ता का पानी पूरी मात्रा में मिल सके और पानी की बर्बादी या चोरी ना हो पाए। डीजेबी उपाध्यक्ष ने लोगों से कहा कि सीवर या पानी से जुड़ी शिकायत के लिए दिल्ली जल बोर्ड की हेल्पलाइन 1916 के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। 1916 पर दर्ज शिकायत का समाधान करना दिल्ली जल बोर्ड की जिम्मेदारी है।