Saturday, 27 April, 2024

---विज्ञापन---

समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने की समीक्षा बैठक, विभागीय योजनाओं के प्रति जनता को जागरूक करने के दिए निर्देश

नई दिल्ली: समाज कल्याण विभाग अपनी विभिन्न योजनाओं के प्रति दिल्ली वासियों को जागरूक करेगी, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग योजनाओं का लाभ उठा सके। इस संबंध में आज समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने विभाग की योजनाओं का जायज़ा लिया और विभाग के अधिकारियों को नई योजना तैयार के निर्देश दिए ताकि स्वास्थ्य और […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Dec 16, 2022 17:06
Share :
Rajkumar Anand
Rajkumar Anand

नई दिल्ली: समाज कल्याण विभाग अपनी विभिन्न योजनाओं के प्रति दिल्ली वासियों को जागरूक करेगी, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग योजनाओं का लाभ उठा सके। इस संबंध में आज समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने विभाग की योजनाओं का जायज़ा लिया और विभाग के अधिकारियों को नई योजना तैयार के निर्देश दिए ताकि स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग की तरह अब समाज कल्याण विभाग भी अपनी योजनाओं के सफल कार्यान्वयन को लेकर जाना जाए।

समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने कहा कि हम सभी को अड़चनों को दूर कर योजनाओं के कार्यवन्यन को गति देनी होगी और सभी को साथ मिलकर विभागीय काम को आगे बढ़ाना होगा। सीएम अरविंद केजरीवाल जी के कुशल नेतृत्व में दिल्ली सरकार पूरी ईमानदारी और मेहनत से जनहित के काम कर रही है। इसलिए विभागीय योजनाओं के कार्यान्यवन में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने शुक्रवार को दिल्ली सचिवालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में कैबिनेट मंत्री ने विभाग के कैपिटल प्रोजेक्ट से लेकर उसका बजट और व्यय के बारें में जानकारी हासिल की। उन्होंने विभाग के सभी योजनाओं के साथ ओल्ड एज होम्स में दी जाने वाली सुविधाओं की भी जानकारी लीं।

कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद ने कहा कि विभाग को नई योजनाओं पर भी काम करने की ज़रूरत है। जिससे समाज कल्याण विभाग की योजनाओं का ज़्यादा से ज़्यादा दिल्लीवासियों को फ़ायदा पहुँचें। उन्होंने ओल्ड एज और अन्य पेंशन योजनाओं का लाभ ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक पहुँचने पर जोर देते हुए समय से पेंशन जारी करने का निर्देश दिया। इस दौरान विभाग के सचिव और डायरेक्टर सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहें।

समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने कहा कि हम सभी को विभाग में आने वाली अड़चनों को दूर कर सभी को साथ लेकर विभागीय काम को आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाज कल्याण विभाग की योजनों की जानकारी दिल्ली के हर नागरिक तक पहुँचाई जाए। जिससे दिल्लीवासियों को लाभ मिलेगा। इसके लिए विज्ञापन समेत अन्य माध्यमों का सहारा लिया जाए। इसके साथ ही दिल्लीवासियों के लिए विभाग में नई योजनाएं भी बनाएंगे। जिससे कि अधिक से अधिक दिल्ली वासियों को लाभ मिल सके। हम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली वासियों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

First published on: Dec 16, 2022 05:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें