---विज्ञापन---

दिल्ली

PM मोदी और केजरीवाल में अंतर नहीं, दिल्ली की रैली में AAP-BJP पर बरसे राहुल गांधी

Delhi Assembly elections 2025: दिल्ली के चुनावी रण में राहुल गांधी की एंट्री हो चुकी है। उन्होंने आज सीलमपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jan 13, 2025 22:44
Rahul Gandhi targets Modi and Kejriwal
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi targets Modi and Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में पहली बार राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने सीलमपुर में आयोजित एक रैली में कहा बीजेपी और आरएसएस के लोग इस संविधान को खत्म करने में लगे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि 150 अमीर लोग देश चला रहे हैं। पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कहा चाहे जो हो जाए, हम इस संविधान की रक्षा करेंगे।

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा ये भाई को भाई से लड़वाते हैं। अंबेडकर जी के संविधान पर नरेंद्र मोदी रोज अटैक करते हैं। मेरी और कांग्रेस की राजनीति में स्पष्टता है। जब तक मैं जिंदा हूं, किसी भी हिंदुस्तानी पर आक्रमण होगा तो वो किसी भी धर्म और जाति का हो, मैं रक्षा करूंगा। कांग्रेस के सांसद ने पूर्व सीएम पर अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा जब मैं जातीय जगगणना की बात करता हूं तो मुझे मोदी और केजरीवाल की ओर से एक भी शब्द सुनाई नहीं देता है। राहुल गांधी ने आगे कहा केजरीवाल जी आए थे शीला जी की सरकार थी। केजरीवाल जी ने बहुत बड़ा प्रचार किया, दिल्ली को साफ़ रखूँगा, पेरिस बना दूंगा। उन्होंने कुछ नहीं किया, आज दिल्ली में पाॅल्यूशन बढ़ रहा है, कैंसर बढ़ रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Delhi Assembly Elections 2025: चुनाव आयोग के सामने केजरीवाल ने उठाए ये 3 मुद्दे, मिला आश्वासन

बीजेपी लोगों को लड़ा रही 

राहुल गांधी ने कहा आप केजरीवाल से पूछिए कि क्या वह जातीय जनगणना कराने के पक्ष में है। दिल्ली के सीलमपुर में कांग्रेस नेता ने कहा भारत में विचारधाराओं की लड़ाई जारी है। हमारे लिए सभी समान हैं। उन्होंने कहा बीजेपी लोगों को लड़ाने का काम कर रही है। इस दौरान उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत पर भी निशाना साधा।

बता दें कि सीलमपुर विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ रही है। हालांकि पिछले 2 चुनाव में यहां से आप ने बढ़त हासिल की है। ऐसे में कांग्रेस एक बार फिर दिल्ली में अपनी खोई जमीन हासिल करने के लिए सीलमपुर जैसी सीट का चुनाव किया।

ये भी पढ़ेंः Delhi Assembly Elections 2025: आप के बागी ने बढ़ाई टेंशन, इस सीट पर 4 में से सिर्फ 1 बार जीती है BJP

First published on: Jan 13, 2025 09:23 PM

संबंधित खबरें