TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

दिल्ली

‘जनता की आवाज नहीं दबा सकती सरकार’, ‘जन नायगन’ पर बैन की कोशिश के बीच एक्टर विजय के समर्थन में आए राहुल गांधी

Rahul Gandhi Tweet: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी तमिलनाडु के दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने एक्टर विजय के समर्थन में एक ट्वीट लिखा है. उन्होंने जननायगन मूवी को लेकर एक्टर का समर्थन किया और मोदी सरकार पर निशाना साधा. मोदी सरकार पर जनता की आवाज को दबाने का आरोप लगाया. पढ़ें दिल्ली से रमन कुमार की रिपोर्ट...

Author Edited By : khushbu.goyal
Updated: Jan 13, 2026 14:41
rahul gandhi | actor vijay | jana nayagan movie
राहुल गांधी ने एक्टर विजय का समर्थन करते हुए मोदी सरकार पर आरोप लगाए हैं.

Rahul Gandhi Supports Actor Vijay: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी TVK चीफ विजय के समर्थन में आ गए हैं. राहुल गांधी ने तमिल सिनेमा के सुपरस्टार और तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के प्रमुख विजय के समर्थन में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री मोदी पर तमिल जनता की आवाज दबाने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा फिल्म ‘जन नायगन’ को रोकने के प्रयास को तमिल संस्कृति पर हमला बताया है.

उन्होंने अपने X हैंडल पर पोस्ट में लिखा कि मोदी जी, आप तमिल जनता की आवाज को दबाने में कभी सफल नहीं होंगे. ‘जन नायगन’ को रोकने की कोशिश तमिल संस्कृति पर सीधा हमला है. राहुल गांधी ने यह पोस्ट अपने तमिलनाडु दौरे के दौरान लिखी. गौरतलब है राहुल गांधी मंगलवार को तमिलनाडु और कर्नाटक के दौरे पर हैं और तमिलनाडु पहुंचने से पहले एक्टर विजय के समर्थन में लिखी गई पोस्ट ने प्रदेश की राजनीति में हलचल भी काफी तेज कर दी है.

---विज्ञापन---

जन नायकन को सेंसर बोर्ड से मंजूरी नहीं

बता दें कि TVK प्रमुख और अभिनेता विजय की फिल्म ‘जन नायगन’ की रिलीज फिलहाल टाल दी गई है. बताया जा रहा है कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से अब तक मंज़ूरी नहीं मिली है, जिसके चलते इसकी रिलीज पर रोक लग गई है. फिल्म में राजनीतिक संदेश होने की चर्चा पहले से ही चल रही थी और अब इसे रिलीज होने से रोके जाने को विपक्ष मामले में केंद्र सरकार के सीधे राजनीतिक हस्तक्षेप के तौर पर देख रहा है.

---विज्ञापन---

तमिलनाडु में सिनेमा-सियासत पुराने साथी

बता दें कि तमिलनाडु में फिल्म और राजनीति का रिश्ता नया नहीं है. सीएन अन्नादुरै, एमजी रामचंद्रन (MGR), जयललिताजैसे नेताओं ने अपनी फिल्मी लोकप्रियता को राजनीतिक ताकत में बदला. खासतौर पर एमजीआर ने अपनी ऑन-स्क्रीन छवि को जननेता की पहचान में बदला, जबकि जयललिता ने फिल्म और राजनीति दोनों क्षेत्रों में ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया. अब विजय के राजनीति में आने के बाद उनकी फिल्मों को भी राजनीतिक नजर से देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Thalapathy Vijay, कब बनाई थी पार्टी, अब क्यों विवादों में?

कांग्रेस नेता की विजय से मुलाकात के मायने

राहुल गांधी के दौरे से पहले कांग्रेस नेता प्रवीण चक्रवर्ती TVK प्रमुख विजय से मुलाकात कर चुके हैं. उस दौरान उन्होंने कहा था कि तमिलनाडु सरकार पर भारी कर्ज है और राज्य की तुलना उत्तर प्रदेश से कर दी थी, जिसे लेकर राजनीतिक बहस छिड़ गई थी.प्रवीण चक्रवर्ती के इस बयान का DMK ने कड़ा विरोध किया था और मामले में बाद में पी चिदंबरम को बीच बचाव करना पड़ा था.

राहुल गांधी के ट्वीट के ये हैं राजनीतिक मायने

राहुल गांधी का समर्थन और फिल्म पर लगी रोक को लेकर उठे सवाल यह संकेत दे रहे हैं कि आने वाले समय में तमिलनाडु की राजनीति में कुछ नया भी सकता है,क्योंकि तमिलनाडु में एक धड़ा विजय की पार्टी के साथ गठबंधन के हक में है.

First published on: Jan 13, 2026 02:41 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.