---विज्ञापन---

‘मुद्दों से ध्यान भटकाने नहीं देंगे…’, राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर PM मोदी पर साधा निशाना, अनुराग ठाकुर ने किया पलटवार

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने ईंधन और खाने-पीने के सामानों की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला तेज कर दिया है। बुधवार को राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा पूंजीपतियों की संपत्ति बढ़ाने में लगी हुई है। टमाटर, दाल और रसोई गैस की दरें गिनाते हुए गांधी ने कहा कि गरीब भोजन पाने […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jun 28, 2023 19:28
Share :
Rahul Gandhi, PM Narendra Modi, Priyanka Gandhi Vadra, Inflation
Rahul Gandhi

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने ईंधन और खाने-पीने के सामानों की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला तेज कर दिया है। बुधवार को राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा पूंजीपतियों की संपत्ति बढ़ाने में लगी हुई है। टमाटर, दाल और रसोई गैस की दरें गिनाते हुए गांधी ने कहा कि गरीब भोजन पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं जबकि मध्यम वर्ग कुछ पैसे बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है।

पूछा सवाल- आखिर किसका है ये अमृतकाल?

राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने टमाटर, फूल गोभी, तुअर दाल, ब्रांडेड अरहर दाल और गैस सिलेंडर के मौजूदा दाम लिखे। आगे लिखा कि पूंजीपतियों की संपत्ति बढ़ाने और जनता से टैक्स वसूल करने में व्यस्त भाजपा सरकार गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को भूल ही गई। युवा बेरोजगार हैं, रोजगार है तो आय कम और महंगाई से बचत खत्म। गरीब खाने को तड़प रहे हैं, मध्यमवर्ग बचाने को तरस रहा है।

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में हमने महंगाई से राहत के लिए गैस के दाम घटाए, आर्थिक सहायता के लिए गरीबों के खातों में पैसे डाले। नफरत मिटाने, महंगाई, बेरोज़गारी हटाने और समानता लाने का प्रण है भारत जोड़ो यात्रा। पीएम मोदी के समान नागरिक संहिता वाले बयान को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा को जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने नहीं देंगे। उन्होंने फिर सवाल पूछते हुए कहा कि 9 साल का एक ही सवाल है! आखिर किसका है ये अमृतकाल?

प्रियंका गांधी ने भी पीएम मोदी पर किया हमला

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी महंगाई के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा और मोदी की यूसीसी वाले बयान को ध्यान भटकाने वाली रणनीति बताकर खारिज कर दिया। प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक ट्वीट में कहा कि लोगों का ध्यान महंगाई से हटाने का मॉडल न तो हिमाचल और कर्नाटक में काम आया और न ही यह मध्य प्रदेश में काम करेगा। बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

अनुराग ठाकुर ने किया पलटवार

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि 9 सालों में भारत लगातार आगे बढ़ा है। मैं राहुल गांधी को याद दिला दूं कि यह वह गठबंधन नहीं है जहां चारा घोटाले, नौकरी के बदले ज़मीन मांगने वाले एक साथ हों, भारत की अर्थव्यवस्था 10वें से 5वें स्थान पर पहुंची है, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिला है। वे महंगाई की बात करते हैं कांग्रेस के कार्यकाल में डबल डिजिट में महंगाई थी यहां तो सिंगल डिजिट में भी आधी है।

यह भी पढ़ें: Attack On Chandrashekhar: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला, कार को छेदते हुए पेट को छूकर निकली गोली

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: Jun 28, 2023 07:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें