Operation Sindoor: एयर स्ट्राइक के बाद भारत के सभी नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। राहुल गांधी से लेकर तेजस्वी यादव तक सभी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा कि ‘हम सब साथ हैं, आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं।’ इसके अलावा, दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने भी एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर बधाई दी है। जानिए किस नेता ने क्या कहा।
केजरीवाल ने क्या कहा?
भारत ने पाकिस्तान और PoK में घुसकर हवाई हमला किया। इसको लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा ‘हमें भारतीय सेना और अपने वीर जवानों पर गर्व है। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं।’ उन्होंने आगे लिखा कि ‘भारतीय सेना का साहस, हर देशवासी का विश्वास है। हम सब साथ हैं, आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं। जय हिंद, जय भारत।’
हमें भारतीय सेना और अपने वीर जवानों पर गर्व है। आतंकवाद के खिलाफ़ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। भारतीय सेना का साहस, हर देशवासी का विश्वास है। हम सब साथ हैं—आतंकवाद के खिलाफ़ एकजुट हैं।
जय हिंद, जय भारत।
---विज्ञापन---— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 7, 2025
हिंद की सेना- आतिशी
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने एयर स्ट्राइक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ‘जय हिंद की सेना, ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर भारतीय सेना को बधाई।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में पूरा देश भारतीय सेना के साथ खड़ा है।’ इसके अलावा, आतिशी ने इंडियन आर्मी का एक वीडियो भी शेयर किया है।
जय हिंद की सेना 🇮🇳
ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर भारतीय सेना को बधाई।
आतंकवाद के ख़िलाफ़ इस लड़ाई में पूरा देश भारतीय सेना के साथ खड़ा है।
— Atishi (@AtishiAAP) May 7, 2025
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: एयर स्ट्राइक के लिए भारत ने किन 9 आतंकी ठिकानों को चुना और क्यों? 5 पॉइंट में जानें