नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 11 करोड़ के 82 कैप्सूल पेट में छिपाकर लाए एक तस्कर को पकड़ा है। कस्टम अधिकारियों के मुताबिक विदेशी ड्रग तस्कर के पास करीब 752 ग्राम कोकीन बरामद हुई है। कस्टम के मुताबिक दुबई के रास्ते साओ पाउलो से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची फ्लाइट की जांच की गई।
आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा
शक के आधार पर एक ब्राजीलियन यात्री को जांच के लिए रोका गया। गहनता से जांच में उसके पेट में कैप्सूल होने का पता चला। मेडिकल जांच के बाद आरोपी के पेट से 82 कैप्सूल निकाले गए। सभी में कोकीन थी। बरामद कोकीन की कीमत करीब 11 करोड़ 28 लाख बताई जा रही है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड खंगला जा रहा है।