New Delhi Railway Station Stampede : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात को मची भगदड़ को लेकर दिल्ली पुलिस का बयान सामने आया है। दो ट्रेनों के नाम एक जैसे होने से यात्री कंफ्यूज हो गए कि उन्हें कौन से ट्रेन पकड़नी है। प्रयागराज स्पेशल के आने की अनाउंसमेंट होने के बाद प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों में दहशत फैल गई और एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म जाने के दौरान भगदड़ मच गई।
दिल्ली पुलिस ने रविवार को कहा कि दो ट्रेनों प्रयागराज एक्सप्रेस और प्रयागराज स्पेशल के नाम एक जैसे होने की वजह से भ्रम की स्थिति पैदा हुई और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई। अधिकारियों के अनुसार, प्रयागराज स्पेशल के प्लेटफॉर्म 16 पर आने की घोषणा हुई, जिससे प्लेटफॉर्म 14 पर प्रयागराज एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे यात्री हड़बड़ा गए।
यह भी पढ़ें : New Delhi Stampede : नई दिल्ली स्टेशन पर कंट्रोल में भीड़, प्रयागराज के लिए कहां से चलेंगी ट्रेनें? जानें यहां
NDLS stampede: Confusion over two Prayagraj-bound trains, delays led to chaos, says police
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/GT5pcxWFFv#DelhiRailwayStation #Delhi #Stampede pic.twitter.com/gaeGvAVR2o
— ANI Digital (@ani_digital) February 16, 2025
प्लेटफॉर्म 14 से 16 के बीच मची भगदड़
दिल्ली पुलिस ने बताया कि भ्रम की स्थिति में प्लेटफॉर्म 14 के यात्रियों ने सोचा कि उनकी ट्रेन प्लेटफॉर्म 16 पर आ रही है, जिससे अफरातफरी और भीड़भाड़ हो गई। बाद में यात्रियों में भगदड़ मच गई, जिससे 18 लोगों की जान चली गई। जनरल टिकट वाले यात्री प्लेटफॉर्म 12, 13 और 14 की ओर भागने लगे।
प्रयागराज के लिए 3 स्पेशल ट्रेनें देरी चल रही थीं
इसके अलावा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रयागराज के लिए चार ट्रेनें रवाना होनी थीं, जिनमें से तीन देरी से चल रही थीं। इसकी वजह से स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दिल्ली पुलिस ने बताया कि जो यात्री प्लेटफॉर्म 14 पर प्रयागराज एक्सप्रेस में नहीं चढ़ पाए, वे प्लेटफॉर्म 16 की ओर बढ़ने लगे, जिससे अव्यवस्था और बढ़ गई।
यह भी पढ़ें : लालू प्रसाद यादव ने कुंभ को बताया ‘फालतू’, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ के बाद दिया ये बयान
जानें भगदड़ के समय स्टेशन पर क्या थी स्थिति?
भगदड़ के समय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 14 पर प्रयागराज एक्सप्रेस, प्लेटफार्म 12 पर मगध एक्सप्रेस, प्लेटफार्म 13 पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और प्लेटफार्म 15 पर भुवनेश्वर राजधानी खड़ी थी। महाकुंभ जाने वाली तीन ट्रेनें देरी से चल रही थीं। दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर शुरुआती जांच रिपोर्ट पर चर्चा करने के लिए एक हाईलेवल मीटिंग की और एक डीसीपी रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में जांच शुरू की।