New Delhi Railway Station Stampede Latest Update : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को मची भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा मिल गया है। रेलवे ने प्रयागराज जाने वाले यात्रियों और ट्रेनों को लेकर खास इंतजाम किए हैं। साथ ही दो सदस्यीय हाई लेवल कमेटी ने भगदड़ मामले की जांच शुरू कर दी है। इसे लेकर उत्तर रेलवे ने रविवार को जानकारी दी।
उत्तर रेलवे ने बताया कि भारतीय रेलवे ने रविवार को दिन में ही सभी 18 मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की मुआवजा राशि दे दी है। साथ ही गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों को 1 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है। भगदड़ घटना की जांच के लिए घोषित दो सदस्यीय हाई लेवल कमेटी ने अपना अपना काम शुरू कर दिया है। कमेटी में उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त पंकज गंगवार और प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक नर सिंह शामिल हैं। दोनों उच्च प्रशासनिक ग्रेड के अधिकारी हैं।
यह भी पढे़ं : New Delhi Stampede : दो ट्रेनों के नाम एक जैसे होने से यात्री हुए कंफ्यूज, अनाउंसमेंट के बाद इसलिए मची भगदड़
The two-member high-level committee announced to probe yesterday’s untoward incident has begun its work. The committee comprises Pankaj Gangwar, Principal Chief Security Commissioner & Nar Singh, Principal Chief Commercial Manager, Northern Railway, both Higher Administrative…
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 16, 2025
रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 भी जारी
उत्तर रेलवे ने आगे बताया कि रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 लोगों को किसी भी पूछताछ के लिए संपर्क करने और मौजूदा भीड़भाड़ की स्थिति के दौरान यात्रियों की मदद के लिए काम कर रहा है। भारतीय रेलवे को शाम 5 बजे तक इस हेल्पलाइन नंबर पर भगदड़ की घटना से संबंधित 130 से अधिक कॉल प्राप्त हुईं। इसके अलावा भारतीय रेलवे कर्मियों ने प्रत्येक मृतक के परिवारों को उनके घर तक पहुंचाया और उनके अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया।
Railways Helpline no 139 continues to serve for the people to reach out for any enquiry and passenger support during ongoing rush situations. Indian Railways has received more than 130 calls relating to yesterday’s unfortunate incident on this helpline number by 5 PM today.…
— ANI (@ANI) February 16, 2025
17 फरवरी को भी चलेंगी 5 स्पेशल ट्रेनें
उत्तर रेलवे के अनुसार, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। ये कर्मी यात्रियों को उनकी ट्रेन के प्रस्थान वाले प्लेटफॉर्म की ओर मार्गदर्शन करके मदद कर रहे हैं। उत्तर रेलवे ने प्रयागराज की दिशा में अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए शाम 7 बजे तक 3 विशेष ट्रेनें चलाईं। इसमें प्रयागराज के रास्ते दरभंगा जाने वाली एक स्पेशल ट्रेन और प्रयागराज की ओर जाने वाली दो और स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। प्रयागराज की ओर जाने वाली नियमित ट्रेनों के अलावा एक और स्पेशल ट्रेन रात 9 बजे रवाना होने वाली है। प्रयागराज जाने के लिए उमड़ी भीड़ को देखते हुए इंडियन रेलवे ने महाकुंभ भक्तों के लिए सोमवार यानी 17 फरवरी को भी 5 और स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
A day after the tragic incident of stampede at New Delhi railway station, Northern Railway enforced a number of measures to avoid any such untoward incident in the days to come. It has been decided that all special trains in the direction of Prayagraj will be run from platform…
— ANI (@ANI) February 16, 2025
अब प्लेटफॉर्म 16 से चलेंगी प्रयागराज की स्पेशल ट्रेनें
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की दुखद घटना के एक दिन बाद उत्तर रेलवे ने आने वाले दिनों में ऐसी किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए कई उपाय लागू किए हैं। यह निर्णय लिया गया है कि प्रयागराज की ओर जाने वाली सभी स्पेशल ट्रेनें प्लेटफॉर्म नंबर 16 से चलाई जाएंगी। प्रयागराज जाने वाले सभी यात्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट की तरफ से आएंगे और जाएंगे। नियमित ट्रेनें सभी प्लेटफॉर्म से चलती रहेंगी, जैसा कि आम तौर पर होता है। यह पीक ऑवर में एक प्लेटफॉर्म पर भीड़ जमा होने से बचने की दिशा में एक कदम है।
यह भी पढे़ं : New Delhi Stampede : नई दिल्ली स्टेशन पर कंट्रोल में भीड़, प्रयागराज के लिए कहां से चलेंगी ट्रेनें? जानें यहां