---विज्ञापन---

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का राहुल गांधी पर निशाना, बोले- ओबीसी वर्ग और देश कभी माफ नहीं करेगा

New Delhi: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भाजपा के जिला कार्यालयों का वर्चुअली उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर राहुल गांधी पर निशाना साधा और पूरी कांग्रेस पार्टी को मानसिक दिवालियपन का शिकार बताया। जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी अहंकार में चूर […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Mar 31, 2023 21:29
Share :
JP Nadda, Rahul Gandhi, BJP

New Delhi: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भाजपा के जिला कार्यालयों का वर्चुअली उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर राहुल गांधी पर निशाना साधा और पूरी कांग्रेस पार्टी को मानसिक दिवालियपन का शिकार बताया।

जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी अहंकार में चूर हैं। समाज के प्रति उनका नजरिया क्या है? विशेषतौर पर पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के प्रति…कोर्ट माफी मांगने को बोले तो बोलते हैं कि मैं माफी नहीं मांगूंगा। कोर्ट सजा दे तो बोलते हैं कि हमारे साथ अन्याय हुआ। रस्सी जल गई है पर बल नहीं गया है। जनता सब देख रही है…OBC समाज और देश आपको कभी माफ नहीं करेगा।

शब्दों की मर्यादा भूल जाते हैं कांग्रेसी नेता

नड्डा ने कहा कि कांग्रेसी नेता पीएम मोदी पर हमला करते हैं, इस दौरान वे शब्दों की मर्यादा भी भूल जाते हैं। कांग्रेसी नेता कहते हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी। उन्होंने दावा किया कि उत्तर पूर्व से कच्छ तक और जम्मू-कश्मीर से केरल तक लोग मोदी आपका कमल खिलेगा कह रहे हैं।

राहुल ने ओबीसी वर्ग का किया अपमान

जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर ओबीसी समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ओबीसी समाज ने राष्ट्र के विकास के लिए अपना सबकुछ दिया। लेकिन यह किस तरह की पार्टी है?

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मैं कांग्रेसियों से कहना चाहता हूं कि जिस तरह से आप ओबीसी को अपमानित कर रहे हैं, समुदाय और देश आपको कभी माफ नहीं करेगा। आने वाले समय में वे आपके खिलाफ निर्णायक मतदान करेंगे और आपको जवाब देंगे।

यह भी पढ़ें: Exclusive: क्या राहुल गांधी जेल जाएंगे….? राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने दिया बेबाकी से जवाब

First published on: Mar 31, 2023 09:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें