---विज्ञापन---

दिल्ली

यमुना की सफाई को लेकर दिल्ली सरकार एक्शन मोड में, इन इलाकों में घटा प्रदूषण का स्तर

दिल्ली में यमुना नदी के पानी की क्वालिटी में सुधार आने लगा है। लगातार प्रदूषण का स्तर घट रहा है। कई इलाकों में पहले के बजाय पानी की क्वालिटी में 23 गुना तक सुधार दर्ज किया गया है। लगातार कोलिफॉर्म का स्तर घटता जा रहा है। विस्तार से पूरी रिपोर्ट के बारे में जान लेते हैं।

Author Reported By : Pallavi Jha Edited By : Parmod chaudhary Updated: Apr 17, 2025 19:18
Yamuna

दिल्ली में बीजेपी सरकार के गठन के बाद यमुना नदी के सफाई अभियान का असर दिखने लगा है। न्यूज24 को मिली एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली के 8 प्रमुख स्थानों में से 7 पर यमुना नदी 5 से 23 गुना तक साफ हो चुकी है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) की ओर से रिपोर्ट जारी की गई है, जिसके मुताबिक 3 मार्च को शहर के 8 स्थानों से जल के नमूने लिए गए थे। 7 अप्रैल को इसकी रिपोर्ट तैयार हुई है। रिपोर्ट में फीकल कोलिफॉर्म बैक्टीरिया की मात्रा में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। यह जल प्रदूषण का बड़ा संकेतक माना जाता है।

रिपोर्ट में इन इलाकों का जिक्र

  • ISBT: इस इलाके में फीकल कोलिफॉर्म का स्तर फरवरी में 54 लाख प्रति 100 मिलीलीटर मिला था, जो मार्च में घटकर 2.3 लाख रह गया (23 गुना सुधार)
  • निजामुद्दीन: फीकल कोलिफॉर्म का स्तर 5.4 लाख से घटकर 35000 दर्ज किया गया है (15 गुना गिरावट)
  • ITO: फीकल कोलिफॉर्म का स्तर 43 लाख से घटकर 3.3 लाख दर्ज किया गया है (13 गुना सुधार)
  • ओखला: फीकल कोलिफॉर्म का स्तर 9.2 लाख से घटकर 1.4 लाख दर्ज किया गया है
  • आगरा कैनाल: फीकल कोलिफॉर्म का स्तर 9.2 लाख से घटकर 1.8 लाख दर्ज किया गया है
  • असगरपुर: फीकल कोलिफॉर्म का स्तर 1.6 करोड़ से गिरकर 13 लाख दर्ज किया गया है (सबसे बड़ा सुधार)
  • वजीराबाद (यहां नजफगढ़ ड्रेन यमुना में मिलती है): फीकल कोलिफॉर्म का स्तर 3500 से घटकर 2500 दर्ज किया गया है
  • पल्ला (यहां यमुना दिल्ली में प्रवेश करती है): फीकल कोलिफॉर्म का स्तर 1300 से बढ़कर 2100 दर्ज किया गया है।

क्या है सुरक्षित स्तर?

DPCC के अनुसार यमुना नदी के जल में फीकल कोलिफॉर्म का सुरक्षित स्तर अधिकतम 2500 प्रति 100 मिलीलीटर होना चाहिए। ताजा आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि यमुना की स्थिति में सुधार हुआ है, लेकिन अभी भी 8 में से 6 स्थानों पर जल गुणवत्ता मानक से ऊपर है। बीजेपी सरकार ने वादा किया है कि एक साल के भीतर यमुना के जल को पूरी तरह सुरक्षित स्तर पर लाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:महाराष्ट्र में पहली से 5वीं कक्षा तक हिंदी अनिवार्य, भड़के राज ठाकरे; सरकार को दी ये चेतावनी

यह भी पढ़ें:गुजरात के इस जिले में बड़ा हादसा, बस और ऑटोरिक्शा के बीच टक्कर; 6 लोगों की मौत

First published on: Apr 17, 2025 07:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें