---विज्ञापन---

‘यह तो बस शुरुआत है…’, खरगे और राहुल गांधी से मिले शरद पवार, बोले- ममता हों या केजरीवाल, सबसे होगी बात

नई दिल्ली: भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता की मुहिम तेज हो गई है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बाद अब नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार की शाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके दिल्ली आवास पर मुलाकात की। मीटिंग के वक्त राहुल गांधी भी मौजूद थे। खरगे ने कहा- […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Apr 14, 2023 16:06
Share :
Sharad Pawar, Mallikarjun Kharge, Rahul Gandhi, Opposition Unity

नई दिल्ली: भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता की मुहिम तेज हो गई है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बाद अब नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार की शाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके दिल्ली आवास पर मुलाकात की। मीटिंग के वक्त राहुल गांधी भी मौजूद थे।

खरगे ने कहा- हम लड़ने को तैयार

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘देश और लोकतंत्र को बचाने के लिए और संविधान को सुरक्षित रखने के लिए रोजगार और महंगाई जैसे मुद्दों के लिए हम एक होकर लड़ने के लिए तैयार हो गए हैं और एक-एक करके हम सबसे बात करेंगे। मैं चाहता हूं कि हम मिलकर देश के हित में काम करें और यही विचार पवार साहब का भी है।’

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Sabse Bada Sawal, 13 April 2023: अमीर और अमीर…. गरीब और गरीब क्यों, सरकार… महंगाई-बेरोजगारी पर कब होगा वार? देखिए बड़ी बहस

राहुल बोले- एक करने की प्रक्रिया चालू

वहीं, राहुल गांधी ने मल्लिकार्जुन खरगे और शरद पवार की बातों को दोहराते हुए कहा कि विपक्ष को एक करने की एक प्रक्रिया चालू हुई है। हम सब पार्टियां इस प्रक्रिया के लिए प्रतिबद्ध हैं।

पवार ने कहा- सिर्फ सोचने से नहीं चलेगा काम

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, ‘हमारी सोच वही है जो खरगे जी ने आपको बताई थी। लेकिन सिर्फ सोचने से काम नहीं चलेगा। एक प्रक्रिया शुरू करने की जरूरत है। यह तो बस शुरुआत है। इसके बाद अन्य महत्वपूर्ण विपक्षी दलों के साथ बातचीत की जाएगी, चाहे वह ममता बनर्जी हों, अरविंद केजरीवाल या अन्य।’

क्यों अहम थी शरद पवार की ये मीटिंग?

शरद पवार की ये मीटिंग बेहद महत्वपूर्ण रही क्योंकि हाल ही में अडानी समूह के खिलाफ कांग्रेस की तरफ से उठाई जा रही जेपीसी जांच की मांग को खारिज कर दिया था। शरद पवार ही वो अहम कड़ी थे, जिन्होंने महाराष्ट्र में कांग्रेस, एनसीपी और उद्धव ठाकरे की पार्टी के बीच गठबंधन कराया था।

और पढ़िए – पुथांडु नववर्ष समारोह: अलग अंदाज में नजर आए पीएम मोदी, बोले- तमिलों के बिना काशीवासियों का जीवन अधूरा

नीतीश विपक्षी एकता मुहिम में जुटे, सीताराम येचुरी से की मुलाकात

नीतीश कुमार ने गुरुवार को वामपंथी दिग्गज नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी और डी राजा से मुलाकात कर उन्हें मोदी सरकार के खिलाफ साथ देने के लिए मनाया है।

येचुरी ने कहा कि हमारी पार्टी और वामपंथियों का हमेशा मानना रहा है कि धर्म निरपेक्ष सोच, जनवादी पार्टियों को एकजुट होने की जरुरत है। देश और संविधान को बचाना है। इसके लिए भाजपा और केंद्र की मौजूदा सरकार को हराने की जरुरत है।

कांग्रेस जल्द बुला सकती है विपक्षी नेताओं की बड़ी बैठक

विपक्षी नेताओं ने कहा है कि आने वाले दिनों में विपक्षी एकता मुहिम को और बढ़ाया जाएगा। कांग्रेस बहुत जल्द शीर्ष विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाने की योजना बना रही है।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 13, 2023 09:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें