---विज्ञापन---

दिल्ली

Delhi MCD Bypolls: 2 दिन के लिए बदली दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग, कब-किस रूट पर किस समय चलेंगी ट्रेनें?

Delhi Metro Timing Change: दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग 2 दिन के बदली गई है, जिसके लिए DMRC ने ट्वीट करके टाइम शेड्यूल जारी किया है. वहीं टाइम बदलने की वजह MCD उपचुनाव बताए जा रहे हैं, क्योंकि इस हफ्ते मतदान और मतगणना है.

Author By: News24 हिंदी Updated: Nov 29, 2025 11:26
Delhi Metro Station
DMRC ने मतदान और मतगणना के लिए ट्रेनों का टाइम बदला है.

Delhi Metro Timing Change: दिल्ली की मेट्रो ट्रेनों में सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर है. इस हफ्ते 2 दिन के लिए मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव रहेगा, क्योंकि इस हफ्ते MCD उपचुनाव मतदान और मतगणना है. इसलिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने एक ट्वीट जारी करके दोनों दिन के लिए मेट्रों की टाइमिंग का शेड्यूल जारी किया है.

उपचुनाव मतदान कल 30 नवंबर दिन मंगलवार को है, वहीं मतगणना 3 दिसंबर दिन बुधवार को है. दोनों दिन मेट्रों की सेवाएं सुबह 4 बजे शुरू हो जाएंगी और रात को आखिरी मेट्रो का समय साढ़े 11 बजे तक रहेगा. सुबह 4 बजे सर्विस शुरू होने के बाद 6 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें चलेंगी, जिसके बाद पहले से निर्धारित रेगुलर टाइमिंग पर ट्रेनें दौड़ेंगी.

---विज्ञापन---

DMRC ने ट्वीट करके दिया है अपडेट

DMRC की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि MCD उपचुनाव मतदान 30 नवंबर को और मतगणना 3 दिसंबर को है. दोनों दिन मतदान कर्मियों और लोगों को आवाजाही में समस्या न हो, इसके लिए मेट्रो ट्रेन की टाइमिंग को बढ़ाया जा रहा है. 30 नवंबर और 3 दिसंबर को मेट्रो सुबह 4 बजे शुरू हो जाएंगी और रात को लास्ट मेट्रो साढ़े 11 बजे दौड़ेगी.

---विज्ञापन---

सुबह 6 बजे तक 30 मिनट के गैप पर मेट्रो चलेगी और उसके बाद रेगुलर टाइमिंग के अनुसार चलेगी. दिल्ली के 12 वार्डों में MCD उपचुनाव के दौरान मतदान कर्मियों और कर्मचारियों की सुचारू और समय पर आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए ही दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मतदान और मतगणना दोनों दिन सुबह जल्दी सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें: बिहार चुनावी हार पर दिल्ली में कांग्रेस का मंथन, गठबंधन पर उठे गंभीर सवाल

दिल्ली में 12 वार्डों में होंगे उपचुनाव

बता दें कि फरवरी 2025 में दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद खाली हुई सीटों को भरने के लिए दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 वार्डों में उपचुनाव होने हैं. चुनावी रण में BJP और AAP मुख्य मुकाबले में हैं, वहीं कांग्रेस भी किस्मत आजमा रही है. 28 अक्टूबर को उपचुनाव की घोषणा हुई थी. 3 से 10 नवंबर तक 132 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे थे. 28 नवंबर को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. 30 नवंबर को सुबह साढ़े 7 बजे वोटिंग शुरू होगी, जो शाम साढ़े 5 बजे खत्म होगी, वहीं 3 दिसंबर को 8 बजे काउंटिंग शुरू होगी.

First published on: Nov 29, 2025 10:40 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.