Manthan 2025: क्या नई दिल्ली विधानसभा सीट पर इस बार आप के लिए चुनाव जीतना मुश्किल है? इस सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि ऐसा कतई नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरी बीजेपी से गुजरिश है कि उन्होंने अपने दो सांसद रमेश बिधूड़ी और प्रवेश वर्मा का लोकसभा चुनाव में टिकट काट दिया था। दोनों को अब MLA का टिकट दिया है। मैं ये कहना चाहता हूं कि जब वह विधानसभा का चुनाव हार जाएं तो दोनों को अगली बार निगम पार्षद का चुनाव जरूर दे, वरना हम दे देंगे। केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी के नई दिल्ली विधानसभा से चुनाव जीतने के दावों को सिरे से खारिज कर दिया।
“बीजेपी से निवेदन, रमेश बिधूड़ी और प्रवेश वर्मा को पार्षदी की टिकट जरूर दें, वर्ना हम दे देंगे”: @ArvindKejriwal
---विज्ञापन---◆ #Manthan25 में एक साथ केजरीवाल-सिसोदिया और सौरव #News24Manthan #Manthan2025 | @Saurabh_MLAgk @msisodia @gforgarima pic.twitter.com/bA7MjZUsKA
— News24 (@news24tvchannel) January 22, 2025
---विज्ञापन---