---विज्ञापन---

काजल खत्री कौन? 25 हजार की इनामी, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार…जानिए लेडी डॉन की क्राइम कुंडली

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कपिल मान गैंग की लेडी डॉन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस लेडी डॉन पर 25 हजार का इनाम रखा था। हत्या के मामले में पुलिस को इस लेडी डॉन की तलाश थी। जो हाथ नहीं आ रही थी। कपिल मान जेल में है। लेकिन यही लेडी डॉन गैंग को ऑपरेट कर रही थी।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Sep 18, 2024 17:14
Share :
Delhi crime news

Lady Don Kajal Khatri Arrest: दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 25 हजार की इनामी लेडी डॉन काजल खत्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। जो कपिल मान गैंग को ऑपरेट कर रही थी। पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी। कपिल मान जेल में है। ये लेडी डॉन खुद को उसकी पत्नी होने का दावा भी करती है। इसी साल जनवरी में नोएडा इलाके में सूरज मान की हत्या हुई थी। दिनदहाड़े वारदात की साजिश काजल खत्री ने ही रची थी। पुलिस ने काजल को वॉन्टेड घोषित किया था। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इनपुट मिलने पर काजल खत्री को रोहिणी जिले से दबोचा है। बता दें कि काजल खत्री अपने आपको कपिल मान की पत्नी भी बताती है।

यह भी पढ़ें:‘महिला डॉक्टर से नहीं हुआ गैंगरेप, लेकिन…’, CBI ने कोलकाता कांड को लेकर विशेष कोर्ट में किए ये दावे

---विज्ञापन---

कपिल मान गैंग और परवेश मान गैंग के बीच लंबे समय से गैंगवार चल रही है। इस गैंगवार मे अब तक कई लोग मारे जा चुके हैं। 19 जनवरी 2024 एयर इंडिया में क्रू मेंबर कार्यरत सूरज मान सेक्टर-104 की एक जिम से लौट रहे थे। जैसे ही वे अपनी कार में बैठे, कुछ बाइक सवार बदमाशों ने घेर लिया था। इसके बाद ताबड़तोड़ फायर कर आरोपियों ने सूरज को मौत के घाट उतार दिया था। वारदात में कपिल मान उर्फ कल्लू गैंग का हाथ होने की बात पुलिस ने कही थी। सूरज प्रवेश मान का भाई था। प्रवेश मान इस समय दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है।

पुलिस ने दबोचे थे दो शूटर

पुलिस ने दो शूटर दबोचे थे। जिसके बाद पता लगा कि साजिश काजल ने रची है। पुलिस ने कई जगह रेड की, लेकिन काजल का सुराग नहीं लगा। पुलिस ने उसकी संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी की थी। मामले में काजल को नामजद किया गया था। बताया जाता है कि काजल और कपिल मान की मुलाकात 4 साल पहले दिल्ली के फाइव स्टार होटल में हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। काजल कपिल के जेल जाने के बाद इस गैंग को ऑपरेट कर रही थी। गैंग से जुड़े गुर्गों को इंस्टाग्राम पर निर्देश देती थी। पुलिस को कई मामलों में उससे पूछताछ करनी है।

यह भी पढ़ें:सिपाही ने मिर्च न देने पर खोया आपा, साथियों को गोलियों से भूना, दो की मौत…कहां हुआ विवाद?

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Sep 18, 2024 05:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें