नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में एक ऑस्ट्रेलियाई महिला की हत्या के आरोपी राजविंदर सिंह को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अक्टूबर 2018 में वारदात को अंजाम दिया था। ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने आरोपी के सिर पर 10 लाख डॉलर (करीब 531 लाख रुपये) का इनाम रखा था।
जानकारी के मुताबिक, सीबीआई, इंटरपोल और एक विशेष सेल के साथ चलाए गए संयुक्त अभियान में खुफिया सूचनाओं की मदद से आरोपी को पकड़ा गया है। आरोपी ने क्वींसलैंड के एक समुद्र तट पर 24 साल की महिला की कथित रूप से हत्या करने के दो दिन बाद भारत भाग गया था।
और पढ़िए – Pakistan: इमरान खान का बड़ा ऐलान, पीटीआई के सदस्य सभी विधानसभाओं से देंगे इस्तीफा
Delhi police special cell has arrested Rajwinder Singh, accused of killing an Australian woman in Queensland in 2018.
---विज्ञापन---The Queensland police had offered AUD 1 million, the largest ever offered by the department in exchange of information about the accused. https://t.co/gcWi5b1YLj
— ANI (@ANI) November 25, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 21 अक्टूबर 2018 को ऑस्ट्रेलिया महिला टोयाह कोर्डिंगली क्वींसलैंड के वांगेटी बीच पर अपने कुत्ते को टहला रही थी, तभी उसकी हत्या की गई थी। मामले में मुख्य संदिग्ध राजविंदर सिंह ने वारदात के दो दिन बाद अपनी नौकरी, पत्नी और तीन बच्चों को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया से भाग गया था।
और पढ़िए – FIFA World Cup 2022: कतर में फैन विलेज के पास लगी भीषण आग, मशक्कत के बाद पाया काबू
तीन हफ्ते पहले की गई थी इनाम की घोषणा
तीन हफ्ते पहले क्वींसलैंड पुलिस ने राजविंदर सिंह के बारे में किसी भी जानकारी के लिए 10 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलरके इनाम की घोषणा की। ये क्वींसलैंड पुलिस की ओर से किसी अपराधी के लिए घोषित की गई अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि है।
बताया जा रहा है कि आरोपी राजविंदर सिंह मेडिकल फील्ड से जुड़ा हुआ है। राजविंदर इनफिसल टाउन में रहता था, जहां उन्होंने नर्सिंग सहायक के रूप में काम किया। वो मूल रूप से पंजाब के बुट्टर कलां का रहने वाला है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने मार्च 2021 में भारत से राजविंदर सिंह को प्रत्यर्पित करने का अनुरोध किया था। इस साल नवंबर में अनुरोध को मंजूरी दे दी गई थी।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें