---विज्ञापन---

सुनीता केजरीवाल किस तरह बन सकती हैं दिल्ली की सीएम, क्या कहते हैं नियम?

Sunita Kejriwal News : दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद छोड़ने का ऐलान कर दिया। उनके इस्तीफे की पेशकश करने के बाद अब बड़ा सवाल उठ रहा है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? आइए जानते हैं कि किस तरह सुनीता केजरीवाल दिल्ली की सीएम बन सकती हैं।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Sep 15, 2024 17:42
Share :
Sunita Kejriwal, wife of Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal
सुनीता केजरीवाल किस तरह बन सकती हैं दिल्ली की सीएम। (File Photo)

How Sunita Kejriwal Become Delhi CM : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दो दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर सबको चौंका दिया। उनके इस फैसले से न सिर्फ लोग हैरान रह गए, बल्कि राजनीतिक पार्टियां भी सोचने को मजबूर हो गईं। उन्होंने कहा कि अब वे तबतक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे, जबतक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती। साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि मनीष सिसोदिया भी मुख्ममंत्री नहीं बनेंगे। ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा? सीएम पद की रेस में आतिशी, सौरभ भारद्वाज, सुनीता केजरीवाल हैं। आतिशी और सौरभ भारद्वाज तो विधानसभा के सदस्य हैं, लेकिन सुनीता केजरीवाल सदन की मेंबर नहीं हैं। आइए जानते हैं कि सुनीता केजरीवाल किस तरह दिल्ली की मुख्यमंत्री बन सकती हैं?

जानें क्या है नियम?

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री बनने के लिए यह जरूरी नहीं है कि नेता उस वक्त चुनाव जीता हुआ हो। ऐसा नेता भी मुख्यमंत्री बन सकता है, जो न कभी चुनाव लड़ा हो और न कभी जीता हो। नियम के अनुसार, सीएम पद की शपथ लेने के 6 महीने के अंदर सदन की सदस्यता लेनी जरूरी है। ऐसे में उसे किसी सीट से चुनाव लड़ना पड़ेगा और जीतना भी पड़ेगा, क्योंकि बिना सदस्यता के वह 6 महीने के ज्यादा सीएम पद भी नहीं रह सकता है।

यह भी पढे़ं :केजरीवाल के इस्तीफे की घोषणा पर कांग्रेस का बड़ा ऐलान- दिल्ली में अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव

---विज्ञापन---

ऐसे दिल्ली की सीएम बन सकती हैं सुनीता केजरीवाल

अगर सुनीता केजरीवाल दिल्ली की सीएम बनती हैं तो उन्हें भी इन नियमों से गुजरना पड़ेगा। दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले साल जनवरी या फरवरी महीने में होने हैं। ऐसे में सुनीता केजरीवाल 6 महीने के अंदर ही किसी सीट से चुनाव लड़कर जीत हासिल कर सकती हैं। इसके लिए आम आदमी पार्टी के किसी विधायक को अपनी सीट छोड़नी नहीं पड़ेगी। जब अरविंद केजरीवाल जेल में बंद थे तब सुनीता केजरीवाल ने ही पार्टी का कमान संभाल रखी थी।

यह भी पढे़ं : ‘आज की क्रूर सरकार ने अंग्रेजों को भी पीछे छोड़ा…’ केजरीवाल ने बताई जेल की कहानी

विधायक दल चुनेगा अपना नेता

नियम के अनुसार, अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे देने के बाद विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। दल द्वारा चुने गए नेता का नाम उपराज्यपाल के पास भेजा जाएगा। इसके बाद उपराज्यपाल उस नेता को सीएम पद की शपथ दिलाएंगे। इसी प्रक्रिया के तहत ही सुनीता केजरीवाल भी दिल्ली की सीएम बन सकती हैं।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Sep 15, 2024 05:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें