Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी ने आईआईआईटी दिल्ली के इनक्यूबेशन सेल का किया दौरा, छात्रों से नए स्टार्ट-अप को लेकर की चर्चा

नई दिल्ली: उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी ने सोमवार को इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी(आईआईआईटी), दिल्ली के इनक्यूबेशन सेंटर का दौरा कर एंत्रप्रेन्योर्स से उच्च शिक्षा संस्थानों में एंत्रप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने और स्टार्टअप्स के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने को लेकर सुझाव मांगे। छात्रों के साथ बातचीत करते हुए, उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा, “आज […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: May 9, 2023 07:48
Share :
Delhi News Atishi

नई दिल्ली: उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी ने सोमवार को इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी(आईआईआईटी), दिल्ली के इनक्यूबेशन सेंटर का दौरा कर एंत्रप्रेन्योर्स से उच्च शिक्षा संस्थानों में एंत्रप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने और स्टार्टअप्स के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने को लेकर सुझाव मांगे।

छात्रों के साथ बातचीत करते हुए, उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा, “आज की तेजी से बदलती दुनिया में, एंत्रप्रेन्योरशिप एक महत्वपूर्ण स्किल बन गया है जो हर छात्र में होना चाहिए। इसे लेकर एक ऐसा इकोसिस्टम बनाना चाहिए जो युवा एंत्रप्रेन्योर्स को आवश्यक संसाधन और समर्थन प्रदान करे। और उनके आइडियाज़ को सफल उद्यमों में बदल दें। उन्होंने कहा कि मुझे इन युवा एंत्रप्रेन्योर के साथ बातचीत करने में खुशी हो रही है जो विभिन्न सामाजिक समस्याओं के लिए इनोवेटिव समाधान तैयार कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि इनके आइडियाज़ समाज के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगे।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि, केजरीवाल सरकार देश के आर्थिक और सामाजिक तरक़्क़ी के लिए अपने उच्च शिक्षा संस्थानों में एंत्रप्रेन्योरशिप माइंडसेट और उसके लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा मानना है कि हमारे देश के आर्थिक विकास और सामाजिक विकास के लिए एंत्रप्रेन्योरशिप माइंडसेट और उसके लिए ज़रूरी इकोसिस्टम का होना आवश्यक है। मुझे यह देखकर खुशी हुई कि आईआईआईटी दिल्ली का इन्क्यूबेशन केंद्र युवा उद्यमियों के पोषण और उनके सपनों को साकार करने के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।”

बातचीत के दौरान, उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी ने छात्रों से दिल्ली में उच्च शिक्षा संस्थानों में एंत्रप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए सुझाव माँगे। उन्होंने छात्रों के सुझावों की सराहना की और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा संचालित उच्च शिक्षा संस्थानों में एंत्रप्रेन्योरशिप और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए नीतियां बनाते समय सरकार उनके सुझावों पर विचार करेगी।

मंत्री के साथ अपने सुझाव साझा करते हुए छात्रों ने कहा कि इनक्यूबेशन सेंटर ने उनके विचारों को वास्तविकता में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वहां के एक्सपर्ट्स द्वारा दिया गया सपोर्ट उन्हें एंत्रप्रेन्योरशिप की चुनौतियों का सामना करने में उनकी मदद करने में महत्वपूर्ण रहा है।

इनक्यूबेशन सेंटर का हिस्सा होने के कारण उउन्हें नेटवर्क बनाने, सहयोग करने और दूसरों से सीखने के अवसर प्रदान किए हैं, जो स्टार्टअप के डेवलपमेंट के लिए महत्वपूर्ण है। छात्रों ने सुझाव दिया कि स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए उच्च शिक्षा संस्थानों में एंत्रप्रेन्योरशिप एजुकेशन को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दिया जाना चाहिए, और ऐसे और इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित किए जाने चाहिए।

बता दे कि केजरीवाल सरकार के उच्च शिक्षा संस्थान आईआईआईटी,दिल्ली का इनक्यूबेशन सेंटर स्टार्टअप्स के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करता है। ये इनक्यूबेशन सेंटर र विभिन्न सामाजिक समस्याओं को हल करने के उद्देश्य से विभिन्न स्टार्टअप्स को इनक्यूबेट कर रहा है, और इनमें से कुछ स्टार्टअप भारत के सबसे लोकप्रिय एंटरप्रेन्योरशिप शो में से एक शार्क टैंक का हिस्सा भी बन चुके हैं। आईआईआईटी दिल्ली के इनक्यूबेशन सेंटर से अब तक 64 स्टार्टअप शुरू किए जा चुके हैं।

First published on: May 09, 2023 07:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें