Delhi Crime News : 26 जनवरी के बीच दिल्ली में हाई अलर्ट पर रखा गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जिससे कोई गलत गतिविधि ना हो पाए। इसी बीच पूर्वी दिल्ली में महिला का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया है। शव गाजीपुर थाना क्षेत्र में बरामद हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, शव महिला का है। एक शख्स को बैग में डालकर गाजीपुर थाना इलाके में पहुंचा था। उसने बैग का शव निकालने के बाद उसमें आग लगाई और वहां से फरार हो गया। पुलिस पर आरोपी की तलाश कर रही है, वहीं महिला की भी पहचान की कोशिश हो रही है।
पुलिस ने कहा- हम कर रहे हैं जांच
पुलिस का कहना है कि शव पूरी तरह जल गया है। पहचान करना मुश्किल है। ऐसे में क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया। पूर्वी दिल्ली के DCP अभिषेक धानिआ ने बताया कि आज सुबह लगभग 4:10 बजे, गाजीपुर पुलिस स्टेशन को एक फोन आया जिसमें हमें एक शव के बारे में बताया गया जो पूरी तरह से जला हुआ था। जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो उन्होंने पाया कि शव वास्तव में पूरी तरह से जला हुआ था।”
Delhi: A burned body was found in a bag near Ambedkar Chowk on Delhi-UP Main Road in East Delhi. Police have registered a case and begun investigating the incident
---विज्ञापन---DCP of East Delhi, Abhishek Dhania, says, “At around 4:10 AM today, the Ghazipur police station received a call… pic.twitter.com/eP3GaT1qXz
— IANS (@ians_india) January 26, 2025
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की 4 टीमें इस पूरे मामले की जांच कर रही हैं। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया और जली हुई जगह से सबूत जुटाए। दिल्ली पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरा की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है आरोपी को तलाश तेजी से की जा रही है।