Delhi school gas leak case: पश्चिमी दिल्ली के नारायणा इलाके में एक नगर निगम स्कूल के 28 बच्चे शुक्रवार को अचानक बीमार हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। देर शाम तक बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। नगर निगम ने रेलवे ट्रैक से गुजरने वाली एक ट्रेन में गैस के रिसाव होना बताया। कहा कि गैस की चपेट में आकर बच्चे बीमार हुए थे। हालांकि रेलवे ने इससे साफ इंकार किया है।
मेयर शैली ने दिया अपडेट
दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए दो लड़कियों सहित छात्र ठीक हैं। अस्पताल में बीमार छात्रों से मुलाकात करने वाले आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि ऐसा दावा किया जा रहा है कि पास में रेलवे ट्रैक से गुजर रही एक ट्रेन से गैस लीक हुई।
रेलवे ने गैस लीकेज से किया इंकार
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने एक बयान में कहा कि गैस रिसाव पास के रेलवे ट्रैक पर हुआ। हालांकि, रेलवे ने एक बयान में कहा कि उन्हें किसी भी स्टेशन से गैस रिसाव की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है और उन्होंने कहा कि उनके वैगन कभी भी किसी जहरीली गैस का परिवहन नहीं करते हैं जो स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा कर सकती है।
एमसीडी ने एक बयान में कहा कि 19 छात्रों को आरएमएल अस्पताल और 9 को आचार्य भिक्षुक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आचार्य भिक्षुक अस्पताल में भर्ती सभी नौ छात्रों को छुट्टी दे दी गई है। आरएमएल में भर्ती 19 छात्रों में से 15 सुबह 11.28 बजे तक आ गए। दोपहर तीन बजे के बाद चार और आये।
प्रभावित बच्चों के कुछ अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल अधिकारियों ने उन्हें घटना के बारे में सूचित नहीं किया। बीमार हुए बच्चों ने कहा कि दुर्गंध के कारण उन्हें पेट में दर्द और सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल की मौत, अखिलेश बोले- पीट-पीटकर हुई हत्या