---विज्ञापन---

खबर पढ़कर निकलें घर से, दिल्ली में रविवार तक कई तरह की रोक, मेट्रो-बसों को लेकर जारी है एडवाइजरी

G20 Summit Delhi: 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी-20 सम्मेलन को लेकर देश की राजधानी दिल्ली पूरी तरह से तैयार है। 19 देशों के राष्ट्र प्रमुखों अथवा प्रतिनिधियों के आगमन का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन शुक्रवार शाम को नई दिल्ली पहुंचेंगे। उनके ठहरने का इंतजाम होटल […]

Edited By : jp Yadav | Updated: Sep 8, 2023 09:58
Share :
Various restrictions in Delhi
Various restrictions in Delhi

G20 Summit Delhi: 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी-20 सम्मेलन को लेकर देश की राजधानी दिल्ली पूरी तरह से तैयार है। 19 देशों के राष्ट्र प्रमुखों अथवा प्रतिनिधियों के आगमन का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन शुक्रवार शाम को नई दिल्ली पहुंचेंगे। उनके ठहरने का इंतजाम होटल आईटीसी मौर्या में किया गया है।

वहीं, दो दिवसीय आयोजन के दौरान विदेशी मेहमानों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आए, इसलिए नई दिल्ली इलाके में कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं। इसकी वजह यह है कि आयोजन स्थल यहां पर है और मेहमान भी नई दिल्ली नगरपालिका परिषद वाले इलाके में ठहरेंगे। इसके चलते पूरी दिल्ली में क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेगा, इस पर पेश है एक रिपोर्ट:

---विज्ञापन---

सुबह 4 बजे से मेट्रो का संचालन

दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर शनिवार और रविवार को भी दिल्ली मेट्रो का परिचालन सुबह 4 बजे से किया जाएगा। वैसे इसका परिचालन शुक्रवार सुबह 4 बजे से किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस का मानना है कि इससे लोगों के साथ-साथ विदेशी मेहमानों को भी राहत मिलेगी।

जी-20 सम्मेलन के दौरान शनिवार को भी दिल्ली में सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके साथ ही एनसीआर में भी कई स्कूलों को बंद करने का ऐलान हुआ है। इसके अलावा गुरुग्राम में भी कई संस्थानों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा है।

आयोजन स्थल यानी नई दिल्ली जिला में कई तरह के प्रतिबंध आगामी 10 सितंबर तक रहेंगे। इसमें बसों का परिचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित होना भी शामिल है। लोगों से कहा गया है कि जरूरी काम होने पर वे मेट्रो सेवाओं का उपयोग करें। इसके अलावा, मेडिकल समेत अन्य जरूरी सेवाएं सामान्य रहेंगी।

दुकान, होटल और व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद

नई दिल्ली जिले में होटल, रेस्तरां और अन्य प्रतिष्ठान रविवार शाम तक बंद रहेंगे। ऐसे इसलिए किया गया है, जिससे विदेशी मेहमानों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आए। इस दौरान अगर किसी को एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जाना है तो वह मेट्रो का सहारा ले सकता है।

HISTORY

Edited By

jp Yadav

First published on: Sep 08, 2023 09:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें