---विज्ञापन---

G 20 Summit से पहले सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा एक पोस्ट, मोदी से है कनेक्शन; भिड़े भाजपा-कांग्रेस नेता

G20 Summit Delhi Fake post Social media: राजधानी दिल्ली में शनिवार और रविवार को दो दिवसीय जी-20 सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस समेत 19 देशों के राष्ट्राध्यक्ष जुटेंगे। इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, खासकर सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह दिल्ली पुलिस के अलावा खुफिया […]

Edited By : jp Yadav | Updated: Sep 8, 2023 07:49
Share :
Fake post
साभार सोशल मीडिया

G20 Summit Delhi Fake post Social media: राजधानी दिल्ली में शनिवार और रविवार को दो दिवसीय जी-20 सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस समेत 19 देशों के राष्ट्राध्यक्ष जुटेंगे। इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, खासकर सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह दिल्ली पुलिस के अलावा खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हैं।

इस बीच कांग्रेस पार्टी के नेता और प्रवक्ता पवन खेड़ा द्वारा सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट वायरल है। इसे कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी पोस्ट किया है, यह अलग बात है कि सच सामने आने पर इसे डिलीट कर दिया। इसमें एक तस्वीर लगाई है, जिसमें बताया गया है कि पीएम नरेन्द्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में शुमार हैं।

---विज्ञापन---

इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर और पवन खेड़ा ने प्रतिक्रिया दी है। पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया एक्स पर भाजपा और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल को टैग करते हुए लिखा है कि हम लोग क्या इस तरह से अपने मेहमानों का स्वागत करते हैं। हालांकि, जैसे ही विजय गोयल ने बताया कि यह पोस्ट फर्जी है तो शशि थरूर ने अपने पोस्ट को तुरंत डिलीट कर दिया।

UN पहुंचा INDIA बनाम भारत का मामला, जानिये- क्या बोले संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता

---विज्ञापन---
इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने जवाब दिया है कि यह पूरी तरह से फर्जी खबर है और इस तरह की कोई फोटो नहीं लगाई गई है। इसके साथ ही विजय गोयल ने यह भी कहा कि कांग्रेस के नेताओं को ऐसी ओछी राजनीति नहीं करनी चाहिए, वह भी ऐसे समय में जब भारत इतने बड़े आयोजन की मेजबानी कर रहा है।

इस फेक पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 78 प्रतिशत वोट के साथ विश्व का सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बताया गया है। वहीं, पीएम मोदी के पीछे 40 प्रतिशत लोकप्रियता के अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन हैं। इस पोस्टर में क्रमवार अमेरिका के बाद कई देशों के नेताओं की तस्वीर है, जिसमें सभी नेताओं को प्रतिशत के साथ कम या अधिक लोकप्रिय बताया है।

इसके साथ ही पोस्ट में लिखा है- बधाई भारत, पीएम मोदी सबसे लोकप्रिय नेता हैं। उसी पोस्टर में विजय गोयल का भी नाम लिखा गया है। इस पोस्टर वाली फोटो को एसोसिएटेड प्रेस के फोटोग्राफर ने क्लिक किया है।  कुल मिलाकर यह फोटो फेक है और दिल्ली में इस तरह का पोस्टर नहीं लगाया गया है।

HISTORY

Edited By

jp Yadav

First published on: Sep 08, 2023 07:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें