G20 Summit Delhi Fake post Social media: राजधानी दिल्ली में शनिवार और रविवार को दो दिवसीय जी-20 सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस समेत 19 देशों के राष्ट्राध्यक्ष जुटेंगे। इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, खासकर सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह दिल्ली पुलिस के अलावा खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हैं।
इस बीच कांग्रेस पार्टी के नेता और प्रवक्ता पवन खेड़ा द्वारा सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट वायरल है। इसे कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी पोस्ट किया है, यह अलग बात है कि सच सामने आने पर इसे डिलीट कर दिया। इसमें एक तस्वीर लगाई है, जिसमें बताया गया है कि पीएम नरेन्द्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में शुमार हैं।
इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर और पवन खेड़ा ने प्रतिक्रिया दी है। पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया एक्स पर भाजपा और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल को टैग करते हुए लिखा है कि हम लोग क्या इस तरह से अपने मेहमानों का स्वागत करते हैं। हालांकि, जैसे ही विजय गोयल ने बताया कि यह पोस्ट फर्जी है तो शशि थरूर ने अपने पोस्ट को तुरंत डिलीट कर दिया।
UN पहुंचा INDIA बनाम भारत का मामला, जानिये- क्या बोले संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता
G20 Summit Delhi: भारत मंडपम के आसपास कैसा रहेगा मौसम? सामने आई IMD की भविष्यवाणी
इस फेक पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 78 प्रतिशत वोट के साथ विश्व का सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बताया गया है। वहीं, पीएम मोदी के पीछे 40 प्रतिशत लोकप्रियता के अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन हैं। इस पोस्टर में क्रमवार अमेरिका के बाद कई देशों के नेताओं की तस्वीर है, जिसमें सभी नेताओं को प्रतिशत के साथ कम या अधिक लोकप्रिय बताया है।
इसके साथ ही पोस्ट में लिखा है- बधाई भारत, पीएम मोदी सबसे लोकप्रिय नेता हैं। उसी पोस्टर में विजय गोयल का भी नाम लिखा गया है। इस पोस्टर वाली फोटो को एसोसिएटेड प्रेस के फोटोग्राफर ने क्लिक किया है। कुल मिलाकर यह फोटो फेक है और दिल्ली में इस तरह का पोस्टर नहीं लगाया गया है।