Delhi NCR Accident Due to Dense Fog : दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को घने कोहरे की मोटी-मोटी चादरें बिछी रहीं। स्थिति यह थी कि 50 मीटर तक देखना मुश्किल हो रहा था। कोहरा का कहर इतना था कि सड़कों पर रेंगती हुई गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। राष्ट्रीय राजधानी और ग्रेटर नोएडा में दो बड़े हादसे हुए, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं।
दिल्ली में आज भी घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे विजिबिलिटी काफी कम थी। दिन में धुंध की वजह से अंधेरा था। इस बीच गीता फ्लाईओवर से पहले झील कट के पास सलीम गढ़ रोड पर दो कारों के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग घायल गए हैं। इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। दुर्घटना के बाद कार डिवाइडर से भी जा टकराई।
यह भी पढ़ें : जमीन और आसमान में भी छाया घना कोहरा, 17 फ्लाइट्स रद्द, 30 ट्रेनों की स्पीड थमी
#WATCH | Delhi | One dead and one critically injured after one car hit the other on Salim Garh Road, near Jheel Cut, before Geeta Colony Flyover in the PS Kotwali area, during the night of 15/16 January. Out of the three others who also got injured, one person left the hospital.… pic.twitter.com/oOpId2uCcW
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 16, 2024
ग्रेटर नोएडा में भी दुर्घटना
ग्रेटर नोएडा के दादरी बाईपास के पास घने कोहरे और लो विजिबिलिटी की वजह से एक के बाद एक करीब आधा दर्जन गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गईं। इस हादसे में भी कई लोग जख्मी हो गए हैं। इसके चलते हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और फिर हाइवे पर लगे जाम को खुलवाया।
दिल्ली में 3.5 डिग्री पहुंचा तापमान
दिल्ली एनसीआर में धुंध की वजह से सिर्फ सड़कों पर ही वाहनों की स्पीड कम नहीं हुई, बल्कि ट्रेनों और हवाई उड़ानों पर भी ब्रेक लग गया है। न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। राजधानी में पिछले दो दिनों से शीत लहर और घना कोहरा लोगों को परेशान कर रहा है।