FIR Against CM Atishi Ramesh Bidhuri Son: दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री आतिशी और रमेश बिधूड़ी के बेटे के खिलाफ FIR दर्ज की है। कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में गोविंदपुरी इलाके में हुए हंगामे को लेकर यह कार्रवाई हुई है। दोनों पर पुलिस ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। आतिशी के समर्थकों पर भी केस हुआ है।
दिल्ली पुलिस का आरोप है कि आतिशी के समर्थकों ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की। खुद को चुनाव आयोग कर्मी बताकर भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के भतीजे का रास्ता रोका था। क्रॉस कार्रवाई करते हुए रमेश बिधूड़ी के भतीजे के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। वहीं दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई पर मुख्यमंत्री आतिशी और अरविंद केजरीवाल ने रिएक्ट किया है। दोनों ने ट्वीट करके दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग पर सवाल उठाए।
@ceodelhioffice @ECISVEEP, @CPDelhi
---विज्ञापन---On 4/2/25 at 12:30 am, AAP candidate from Kalkaji (AC-51) with 50-70 people & 10 vehicles was found at Fateh Singh Marg. Police instructed them to vacate due to MCC.On complaint by FST, a case u/s 223 BNS & 126 RP Act is regtd at PS Govindpuri
— DCP South East Delhi (@DCPSEastDelhi) February 4, 2025
आतिशी और केजरीवाल ने अपनी भड़ास निकाली
आतिशी ने ट्वीट लिखा कि दिल्ली पुलिस ने कल देर रात अवैध तरीके से 2 युवाओं को हिरासत में ले लिया, जो चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्टिंग कर रहे थे और वीडियो बना रहे थे। उल्लंघन करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई करने वालों पर एक्शन ले लिया। दिल्ली में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने का इरादा है, पर चुनाव आयोग भी गजब है। रमेश बिधूड़ी के परिवार के सदस्य खुले-आम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। उन पर कोई एक्शन नहीं। मैंने शिकायत करके पुलिस और ECISVEEP को बुलाया तो इन्होंने मेरे ऊपर केस दर्ज कर दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार जवाब दें कि वे चुनावी प्रक्रिया की कितनी धज्जियां उड़ाएंगे।
चुनाव आयोग भी ग़ज़ब है!
रमेश बिधूड़ी जी के परिवार के सदस्य खुले-आम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। उन पर कोई एक्शन नहीं।
मैंने शिकायत कर के पुलिस और @ECISVEEP को बुलाया, और इन्होंने मेरे ऊपर केस दर्ज कर दिया!
राजीव कुमार जी: आप चुनावी प्रक्रिया कि कितनी धज्जियां उड़ायेंगे https://t.co/UlRiBzbELV
— Atishi (@AtishiAAP) February 4, 2025
वहीं अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट लिखा कि खुले आम हो रही गुंडागर्दी के खिलाफ शिकायत करने पर दिल्ली की मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव आयोग ने पुलिस केस कर दिया तो अब दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग का यह ऑफिशियल स्टैंड है। दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग का काम आम आदमी पार्टी के खिलाफ खुद गुंडागर्दी करना, भाजपा की गुंडागर्दी को संरक्षण देना है और दारू-पैसे और सामान बंटवाना है। यदि कोई उन्हें यह काम करने से रोकेगा तो उस पर पुलिस और चुनाव आयोग के काम में बाधा डालने का केस किया जाएगा।
खुले आम हो रही गुंडागर्दी के ख़िलाफ़ शिकायत करने पर दिल्ली की मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग ने पुलिस केस किया।
तो अब दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग का ये official stand है-
दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग का “काम” आम आदमी पार्टी के ख़िलाफ़ ख़ुद गुंडागर्दी करना, बीजेपी की… https://t.co/9dQ3sTcsuZ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 4, 2025
पुलिस वालों ने अभी तक तुग़लक़ाबाद गाँव वालों पर कोई एक्शन नहीं लिया। पर एक लोकल लड़का जो वीडियो बना रहा था, उसको बर्बरता से मारते हुए पुलिस पकड़ कर ले गई।
अब उस वीडियो बनाने वाले को थाने के अंदर पीटा जा रहा है।
पुलिस के गुंडा राज का खुला खेल pic.twitter.com/smhNXtqspu
— Atishi (@AtishiAAP) February 3, 2025
जो लड़का वीडियो बना रह था उसको पुलिस मारती हुई ले गई। आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि पुलिस उसको लात मार रही है।
वीडियो बनाने वाले पर एक्शन। नियम तोड़ने वाले पर कुछ नहीं। pic.twitter.com/jIIV75XFhB
— Atishi (@AtishiAAP) February 3, 2025