Fake Traffic Police Stop Pan Masala Company Employees:खबर दिल्ली के इंद्रप्रस्थ इलाके की है, जहां खुद को ट्रैफिक पुलिस बताने वाले दो बदमाशों ने 50 लाख रुपए से भरा बैग चुरा लिया और वहां से रफ्फूचक्कर हो गए। घटना बुधवार शाम को मध्य दिल्ली के आईपी एस्टेट क्षेत्र में बाहरी रिंग रोड पर सलीमगढ़ फ्लाईओवर के पास की है। जहां दो बदमाशों ने खुद को ट्रैफिक पुलिसकर्मी बताया और पान मसाला कंपनी के कर्मचारी को चेकिंग के बहाने रोक दिया। इस दौरान उनके दो साथियों ने रुपयो से भरा बैग चुरा लिया। इसकी जानकारी गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने दी।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 382 और 34 के तहत सामान्य इरादे से मौत, चोट पहुंचाने या चोरी का मामला दर्ज कर लिया था। घटना की सूचना पर केंद्रीय जिला पुलिस ने आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए विशेष विंग, सहित कई टीमों का गठन किया है
पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सैन ने बताया कि घटना शाम करीब पांच बजे की है। पीड़ित कर्मचारी का ऑफिस मोती नगर में है। वे चांदनी चौक के कूचा घासी राम इलाके से पैसे इकट्ठा करने के बाद हुंडई वेन्यू कार से सलीमगढ़ फ्लाईओवर के पास सो जा रहे थे।
नकली ट्रैफिक पुलिस बनकर की लूट
डीसीपी सैन ने बताया कि जैसे ही वे सलीमगढ़ फ्लाईओवर के पास पहुंचे, ट्रैफिक पुलिस की वेशभूषा में दो बाइक सवार लोगों ने कार को रोका और उनमें से एक के पास वायरलेस सेट था। दोनों ने चेकिंग करने के लिए कार की डिग्गी खोली। उसी दौरान दो और लोग दूसरी बाइक से आए। उन्होंने कार की डिग्गी में रखे कैश से भरे बैग को उठाया और तेजी से भाग गए। इसके बाद कार को रोकने वाले बदमाश भी बाइक पर अपने साथियों के पीछे चले गए।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचेने बताया। जिसके बाद उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की। जांच से पता चला कि लूट करने वाले ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पहने हुए दोनों व्यक्ति नकली थे। पुलिस ने पीड़ित के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है मामले में आगे की जांच जारी है।