---विज्ञापन---

दिल्ली

एक डोसा, 8 कॉकरोच… दिल्ली के मद्रास कॉफी हाउस का वीडियो देख लोग हुए हैरान, बोले- महंगे होटल में टाइफाइड का इंतजाम फ्री

Delhi Madras Coffee House: एक डोसा, आठ कॉकरोच और रसोइये से आ रही बदबू... यह तस्वीर है दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित मद्रास कॉफी हाउस की, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

Author Edited By : Achyut Kumar Updated: Mar 19, 2024 10:07
delhi madras coffee house cockroaches in dosa
दिल्ली के कनॉट प्लेस के मद्रास कॉफी हाउस में डोसे में मिले 8 मरे हुए कॉकरोच

Cockroaches Found In Dosa Delhi Madras Coffee House: देश की राजधानी दिल्ली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कनॉट प्लेस के फेमस मद्रास कॉफी हाउस में एक डोसा में 8 मरे हुए कॉकरोच मिले हैं, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को ईशानी नाम की यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

डोस में मिले 8 कॉकरोच

ईशानी ने कहा कि 7 मार्च को हमारे साथ दिल दहला देने वाली घटना हुई। मैं अपनी दोस्त के साथ दोपहर करीब 1 बजे कनॉट प्लेस के मद्रास कॉफी हाउस गई थी। वहां हमने दो डोसे का ऑर्डर दिया, लेकिन जब मैंने डोसे को खाया तो उसका स्वाद अजीब लगा। जब मैंने अच्छी तरह से देखा तो उसमें कॉकरोच मरा हुआ मिला। मुझे डोसे में कुल आठ कॉकरोच मरे हुए मिले। इससे मेरा दिल टूटा गया।

---विज्ञापन---

पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई शिकायत

ईशाानी ने कहा कि मैंने कनॉट प्लेस में स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। मैं सभी संबंधित अधिकारियों को सभी विवरण यहां साक्ष्य के रूप में शेयर कर रही हूं। मैं अधिकारियों से नाराज और निराश हूं। जब तक कोई कार्रवाई नहीं हो जाती, मैं चुप नहीं बैठने वाली हूं। पुलिस ने जब कॉफी हाउस के मालिक से लाइसेंस मांगा तो उनके पास दिखाने के लिए कुछ भी नहीं था।

रसोई में से आ रही थी बदबू

ईशानी ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि जहां हर घंटे 30 ग्राहक आते हैं, इतना प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट इतना लापरवाह कैसे हो सकता है। उनकी रसोई में से बदबू आ रही थी। उसके आधे हिस्से पर छत नहीं थी। मुझे सुरक्षा के सभी अधिकार हैं, यहां तक कि खाद्य सुरक्षा का भी।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: जब एक सीट से चुने जाते थे दो सांसद, कब-कब हुआ ऐसा?

रेस्टोरेंट के मालिक ने की मुआवजा देने की पेशकश

रेस्टोरेंट के मालिक ने मुझसे लगातार कहा कि वे मुझे मुआवजा देंगे, ताकि मैं वीडियो बनाना बंद कर दूं। अंततः मैंने कहा कि एक तरीका है, जिससे वे क्षतिपूर्ति कर सकते हैं। अगर शाकाहारी होकर वे मेरे सामने बैठकर 8 कॉकरोच खा सकते हैं तो मुझे शिकायत नहीं है। ईशानी ने लोगों से इस मुद्दे को उठाने में मदद करने की भी अपील की।

यूजर्स ने वीडियो पर क्या कहा?

ईशानी के द्वारा वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करने के बाद यह वायरल होने लगा। यूजर्स ने इस पर हैरानी जताई। कुछ यूजर्स ने रेस्टोरेंट का लाइसेंस चेक करने को कहा तो किसी ने पुलिस स्टेशन जाने की सलाह दी। देखें, कुछ यूजर्स के कमेंट…

  • यह बहुत भयानक है! उन्हें निश्चित रूप से जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए!!
  • आइए। उन्हें एक शाकाहारी को धोखा देने का सबक सिखाएं।
  • कृपया उनके लाइसेंस की जांच करें।
  • आपने सबूतों के साथ उन्हें उजागर करके बहुत अच्छा काम किया है।
  • मैं वहां खाना खाने के बारे में सोच रहा था। यह बहुत भयानक है।
  • बिल्कुल हास्यास्पद। इन लोगों को कानून की अदालत में ले जाया जाना चाहिए।
  • आपने बहुत अच्छा काम किया है… ज्यादातर लोग ऐसे मुद्दों पर चुप ही रहते हैं। शायद ही कोई अपनी आवाज उठाना पसंद करता हो। कृपया ऐसे साहसिक कार्य करते रहें… हो सकता है, इससे लोग जागरूक हो जाएं।
  • मंहगे होटल में टाइफाइड का इंतजाम फ्री में।

यह भी पढ़ें: चांद पर दौडे़गी बुलेट ट्रेन, अंतरिक्ष में लोगों को मारी जाएगी गोली; चीन-जापान के प्लान से दुनिया हैरान

First published on: Mar 19, 2024 10:07 AM

संबंधित खबरें