Ghulam Nabi Azad: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद पर उनके ही पुराने दोस्त भड़क गए हैं। गुलाम नबी आजाद ने ANI को दिए इंटरव्यू में कहा था कि मैं कांग्रेस को बेनकाब और पूरी तरह से ध्वस्त नहीं करना चाहता। उनके इस बयान के बाद कांग्रेसी खेमे में हलचल बढ़ गई है। बुधवार को दिग्विजय सिंह, पवन खेड़ा और हरीश रावत ने आजाद पर निशाना साधा।
दिग्विजय सिंह ने पहले अपनी पार्टी बचाने की दी सलाह
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने गुलाम नबी आजाद को भाईजान कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आप कांग्रेस को क्या एक्सपोज या डिमॉलिश करेंगे, पहले कश्मीर में अपनी पार्टी को बचा लीजिए। 40 साल कांग्रेस में रहकर आपने पार्टीके साथ दगा कर दिया। अब भाजपा और पीएम मोदी की बैसाखियों के सहारे क्या हासिल कर लेंगे?
यह भी पढ़ें: बिहार में घमासान: तेजस्वी ने गृह मंत्री शाह पर साधा निशाना, शहनवाज बोले- दंगाइयों पर कार्रवाई से नीतीश को परहेज क्यों?
गुलाम नबी भाईजान आप कांग्रेस को क्या expose और demolish करेंगे, पहले कश्मीर में अपनी पार्टी को तो बचा लीजिए।
40 साल कांग्रेस में रहकर आपने पार्टी के साथ दगा कर दिया..अब भाजपा व मोदी जी की बैसाखियों के सहारे क्या हासिल कर लेंगे !! https://t.co/8eVsWlA5EZ— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 5, 2023
---विज्ञापन---
बता दें कि कांग्रेस से अलग होकर गुलाम नबी आजाद ने अपनी नई पार्टी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी बनाई थी।
पवन खेड़ा का आरोप- कांग्रेस का भरोसा तोड़ा
वहीं, पवन खेड़ा ने कहा कि जिस राजनेता (गुलाम नबी आजाद) को उनकी पार्टी (कांग्रेस) ने पार्टी के शीर्ष पदों पर बैठाया। वह अब उस पार्टी के खिलाफ बोल रहा है। उन्होंने (गुलाम नबी आजाद) पार्टी का भरोसा तोड़ा। जब उन्होंने पार्टी छोड़ी तो उन्होंने कहा कि मैं अब स्वतंत्र हूं, लेकिन पिछले दो दिनों में उनकी टिप्पणियों को सुनने के बाद हमें लगता है कि वह ‘गुलाम’ बन गए हैं।
The politician (Ghulam Nabi Azad) who was supported by his party (Congress), given the top posts of the party, now is speaking against that party. He (Ghulam Nabi Azad) broke the trust of the party. When he left the party he said I am free now, but after listening to his comments… pic.twitter.com/AT02fhz4Jf
— ANI (@ANI) April 5, 2023
गुलाम नबी ने अपना नाम गंदा किया
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि गुलाम नबी आजाद को ये नहीं भूलना चाहिए कि ये कांग्रेस का नेतृत्व ही था जिन्होंने उनको आजाद बनाए रखा। सोनिया गांधी ने गुलाम नबी आजाद को क्या कुछ नहीं दिया। इसका गुलाम नबी ने जो सिला दिया उससे उन्होंने अपने नाम को गंदा किया है।
#WATCH गुलाम नबी आज़ाद को ये नहीं भूलना चाहिए कि ये कांग्रेस का नेतृत्व ही था जिन्होंने उनको आज़ाद बनाए रखा। सोनिया गांधी ने गुलाम नबी आज़ाद को क्या कूछ नहीं दिया। इसका गुलाम नबी आज़ाद ने जो सिला दिया उससे उन्होंने अपने नाम को गंदा किया है: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत pic.twitter.com/9zYtfBadKx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 5, 2023
गुलाम नबी के बेटे ने कहा- पिता को खैरात में नहीं मिले थे पद
गुलाम नबी आजाद के बेटे सद्दाम आजाद ने कांग्रेसी नेताओं पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जो बोल रहे हैं कि 50 साल दिया, आदमी कहीं भी काम करें अपना खून पसीना देता है। ऐसे ही किसी को पद नहीं मिलता। जिसमें क्षमता होती है वही आगे बढ़ता है।आज वे जहां हैं अपनी मेहनत की वजह से हैं किसी ने खैरात नहीं दी। आज कांग्रेस में कुछ लोग हैं जिन्हें चैरिटी मिली है।
#WATCH जो बोल रहे हैं कि 50 साल दिया, आदमी कहीं भी काम करें अपना खून पसीना देता है। ऐसे ही किसी को पद नहीं मिलता। जिसमें क्षमता होती है वही आगे बढ़ता है…आज वे जहां हैं अपनी मेहनत की वजह से हैं किसी ने खैरात नहीं दी। आज कांग्रेस में कुछ लोग हैं जिन्हें चैरिटी मिली है: गुलाम नबी… pic.twitter.com/vkPeZ50uI4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 5, 2023
फिर बोले आजाद- कांग्रेस गलतियों को ठीक करे
बुधवार को एक बार फिर गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी को अपनी गलतियों को ठीक करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कुछ कमियां सभी राजनीतिक पार्टियों में होती है। कांग्रेस पार्टी उन गलतियों को ठीक करे, आगे बढ़े और एक राष्ट्रीय पार्टी की भूमिका निभाए।
कुछ कमियां सभी राजनीतिक पार्टियों में होती हैं, कांग्रेस में भी कुछ कमियां रही हैं। मैं आशा करता हूं कि कांग्रेस पार्टी उन गलतियों को ठीक करे, आगे बढ़े और एक राष्ट्रीय पार्टी की भूमिका निभाए: DAP प्रमुख गुलाम नबी आज़ाद, दिल्ली pic.twitter.com/nEChWaG3S1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 5, 2023
गुलाम नबी बोले- मोदी ने कभी बदला नहीं लिया
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मुझे मोदी की सराहना जरूर करनी चाहिए। मैंने उनके साथ जो किया, उसके लिए उन्होंने उदारता दिखाई। विपक्ष के नेता के रूप में मैंने उन्हें किसी भी मुद्दे पर नहीं बख्शा, चाहे वह धारा 370 हो या सीएए या हिजाब का मामला। मैंने कुछ विधेयकों को पूरी तरह से विफल भी कर दिया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने एक राजनेता की तरह व्यवहार किया। उसका कभी बदला नहीं लिया।
और पढ़िए – कम नहीं हो रही राहुल गांधी की मुश्किलें: कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में भाषण को लेकर दिल्ली में केस, पटना कोर्ट ने किया तलब
वर्तमान कांग्रेस नेतृत्व का लोगों पर कोई प्रभाव नहीं
राहुल गांधी डिस्क्वालीफिकेशन और अन्य मुद्दों पर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि नेहरू जी, राजीव गांधी, इंदिरा गांधी इस आघात को सहन कर सकते थे, उनमें सहनशक्ति थी। उन्हें जनता का समर्थन और सम्मान था और समय के साथ अपने काम से वे पलट सकते थे। लेकिन वर्तमान कांग्रेस नेतृत्व का लोगों पर कोई प्रभाव नहीं है।